नोकिया आशा 501 स्‍मार्टफोन में दिए गए फीचर

|

नोकिया ने अभी कुछ समय पहले दिल्‍ली में एक ईवेट के दौरान नया आशा 501 फीचर फोन लांच कर दिया है। नोकिया के सईओ स्‍टीफेन ईलॉप ने आशा 501 को लांच करते हुए इसके फीचरों के बारे में जानकारी दी। नोकिया आशा 501 में कुछ ऐसे फीचर दिए गए हैं जो बाजार में इसे बेहतरीन फीचर फोन बनाते हैं।

 

नोकिया ने आशा 501 के लिए एमटीएनएल और एयरटेल के साथ पार्टनरशिप भी की है जिसके तहत एमटीएनएल और एयरटेल यूजरों को नोकिया आशा 501 में फ्री फेसबुक एक्‍सेस मिलेगा।

Nokia Asha 501

Nokia Asha 501

आशा 501 में 3 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 320×240 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, स्‍क्रीन में फुल टच सपोर्ट दिया गया है।

Nokia Asha 501

Nokia Asha 501

आशा 501 में 3.2 मेगापिक्‍सल कैमरा इनबिल्‍ड है।

Nokia Asha 501

Nokia Asha 501

हैंडसेट में सिंगल सिम और ड्युल सिम दो ऑप्‍शन दिए गए हैं।

Nokia Asha 501
 

Nokia Asha 501

मैमोरी की बात करें तो फोन में 4 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट से 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंडे कर सकते हैं।

Nokia Asha 501

Nokia Asha 501

आशा 501 बाजार में ब्राइट रेड, ब्राइट ग्रीन, येलो, व्‍हाइट, ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन में मिलेगा।

आईए देखते हैं नोकिया आशा 501 में कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं।

  1. आशा 501 में 3 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 320×240 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, स्‍क्रीन में फुल टच सपोर्ट दिया गया है।
  2. आशा 501 में 3.2 मेगापिक्‍सल कैमरा इनबिल्‍ड है।
  3. हैंडसेट में सिंगल सिम और ड्युल सिम दो ऑप्‍शन दिए गए हैं।
  4. नोकिया है अनुसार आशा 501 में 48 दिनों का स्‍टैंडबॉय टाइम और ड्युल सिम में 26 दिनों का स्‍टैंडबॉय टाइम दिया गया है।
  5. एक बार फुल चार्ज होने पर आशा 501 फोन 17 घंटों का टॉक टाइम देता है।
  6. आशा 501 में 2जी के साथ वाईफाई और 3.0 वर्जन ब्‍लूटूथ दिया गया है
  7. मैमोरी की बात करें तो फोन में 4 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट से 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंडे कर सकते हैं।
  8. आशा 501 बाजार में ब्राइट रेड, ब्राइट ग्रीन, येलो, व्‍हाइट, ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन में मिलेगा।
  9. नोकिया आशा 501 में इंग्‍लिश के साथ आप हिन्‍दी मैसेज और मेल टाइप कर सकते हैं।
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X