नोकिया फिर से वापस आ सकता है ले कर नया स्‍मार्टफोन

By Super
|

भारतीय बाजार पर कभी मजबूत पकड़ रखने वाली कंपनी नोकिया फिलहाल बाजार से गायब हो चुकी है। माइक्रोसॉफ्ट से करार के बाद 2015 के आरंभ में नोकिया ने इच्छा जाहिर की थी कि वह स्मार्टफोन बिजनेस में 2016 की चैथी तिमाही तक वापसी नहीं कर सकती है।

पढ़ें: असली है या नकली कैसे पहचानें ?

चूंकि माइक्रोसॉफ्ट-नोकिया के बीच हुई डील के अंतर्गत नोकिया 2016 की चैथी तिमाही तक स्मार्टफोन पर नोकिया ब्रांड का उपयोग नहीं कर सकती और फीचर फोन पर 10 साल के लिए लेकिन चित्रों से लगता है कि इसने अपने गैजेट्स पर काम शुरू कर दिया तथा एग्रिमेंट के पूरा होते ही वह धमाका करने की तैयारी कर रही है।

पढ़ें: ईमेल आईडी को हैक होने से कैसे बचाएं ये हैं 10 उपाए

नोकिया फिर से वापस आ सकता है ले कर नया स्‍मार्टफोन

कंपनी ने यह भी कहा था कि उसे प्रोडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सपोर्ट पार्टनर की तलाश है। आपको बताते चले कि हाल ही में इंटरनेट पर नोकिया सी1 की लीक हुई कुछ तस्वीरों से ऐसा लगता है कि कंपनी ने अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम करना शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह नोकिया सी1 का प्रेस रेंडर लीक हुआ था जो ताजा लीक हुई फोटो से मेल खाता है।

हालाकि हाल में आई अनेक खबरों में उस रेंडर इमेज को फर्जी बताया गया। लीक चित्रों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नोकिया के नए मोबाइल का डिजाइन काफी हद तक श्याओमी एमआई 4आई जैसा ही हो सकता है। स्मार्टफोन के बैकपैनल पर स्टैंडर्ड कैमरा सेटअप है। मीडिया रिपोर्ट में फोटो के साथ-साथ स्मार्टफोन नोकिया सी1 हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया गया हैं। चलिए आपको इसकी स्पेसिफिकेशन की जानकारी दिए देते हैंः

नोकिया फिर से वापस आ सकता है ले कर नया स्‍मार्टफोन

स्क्रीनः 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले हो सकती है।
ओएसः ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।
प्रोसेसरः दावा किया जा रहा है कि नोकिया सी1 हैंडसेट में इंटेल चिपसेट होगा।
रैमः जहां तक रैम का सवाल है तो बताया जा रहा है कि इसमें 2जीबी का रैम हो सकती है।
कैमराः एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Earlier this year Nokia confirmed that it plans to return to the smartphone business, and soon after, revealed it was looking for a 'world-class partner' to manufacturing, sales, and marketing of the product.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X