नोकिया इंडिया को लगा झटका, प्रबंध निदेशक ने दिया इस्‍तीफा

By Rahul
|

नोकिया जहां एक ओंर अपने एंड्रायड मार्केट में अपना वजूद वापस पाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर नोकिया इंडिया को एक और झटका जब लगा जब नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक पी बालाजी ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। पी बालाजी ने नोकिया को अक्‍टूबर 2012 में बतौर प्रबंध निदेशक ज्‍वाइन किया था। इससे पहले पी बालाजी अमेरिकी टेलाकॉम कंपनी एटीएंटी और टाटा समूह के सयुंक्‍त उपक्रम एटीएंडटी स्‍विचिंग सिस्‍टम में भी काम कर चुके हैं।

कंपनी ने पी बालाजी के इस्‍तीफे की पुष्‍टि करते हुए अपने बयान में कहा है उनके कुछ निजी कारण थे जिसकी वजह से उन्‍होंने इस्‍तीफा दिया है। पी बालाजी की भारतीय बाजार में नोकिया लूमिया और एक्‍स सीरीज के स्‍मार्टफोन की पैठ बनाने में अहम रोल है। पी बालाजी ने रुड़की विश्वविद्यालय से इलेक्‍ट्रानिक में बीटेक करने के बाद अह‍मदाबाद से भारतीय प्रबंधन संस्‍थान में डिग्री ली और ट्रेनी के तौर पर टाटा स्‍टील में काम करने लगे।

नोकिया इंडिया को लगा झटका, प्रबंध निदेशक ने दिया इस्‍तीफा

पी बालाजी के इस्‍तीफा देने के बाद नए प्रबंध निदेश की नियुक्‍ति कुछ समय बाद की जाएगी तब तक पश्‍चिम एशिया और अफ्रीका में कंपनी के बिक्री के विभाग के मौजूद अध्‍यक्ष अजय मेहता नोकिया इंडिया का काम संभालेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
P Balaji, head of Nokia India has put in his papers less than a month after Microsoft took over the Finnish company’s mobile phone division.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X