स्‍मार्टफोन की रेस में जल्द वापस आएगा नोकिया

|

पिछले कई समय में स्‍मार्टफोन की दुनिया में एप्‍पल, सैमसंग और मोटोरोला का बोलबाला रहा है, यूजर्स के बीच इन कम्‍पनियों के फोन को लेने के लिए भरोसा डेवलेप हो चुका है ऐसे में वह किसी और कम्‍पनी का फोन खरीदने से भी कतराते हैं।

एयरटेल की 'हैप्पी ऑवर्स' स्कीम, वापस मिलेगा आधा डाटा!एयरटेल की 'हैप्पी ऑवर्स' स्कीम, वापस मिलेगा आधा डाटा!

स्‍मार्टफोन की रेस में जल्द वापस आएगा नोकिया
ये कम्‍पनियां, मिडिल रेंज में अच्‍छे फीचर्स के फोन को मार्केट में उतारती हैं और यूजर्स को संतुष्‍ट करने में सफल हो जाती हैं। हम सभी जानते हैं कि नोकिया एक समय में काफी पापुलर कम्‍पनी थी, जिसे स्‍मार्टफोन इरा में झटका लगा और विंडो फोन को यूजर्स ने बहुत ज्‍यादा नहीं सराहा। लेकिन जल्‍द ही नोकिया स्‍मार्टफोन की रेस में आने वाली है।
स्‍मार्टफोन की रेस में जल्द वापस आएगा नोकिया

लॉन्च हुआ इंटेक्स का नया कॉलिंग टैबलेटलॉन्च हुआ इंटेक्स का नया कॉलिंग टैबलेट

नोकिया, फिनलैंड की कम्‍पनी है जिसे कुछ समय पहले माईक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया था। हाल ही में, इंटरनेट पर नोकिया के अपकमिंग फोन नोकिया पी1 की इमेज लीक हो गई और कुछ ही देर में ये वायरल हो गई। हालांकि, नोकिया द्वारा लांच किए जाने वाले फोन के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्राप्‍त पिक्‍चर के हिसाब से देखा जाएं तो इस फोन को दो रंगों; सॉल्‍मन और पर्पल में लांच किया जाएगा।

स्‍मार्टफोन की रेस में जल्द वापस आएगा नोकिया
इस इमेज के वायरल होने के बाद, यह बात तो साफ हो चुकी है कि नोकिया स्‍मार्टफोन मैनुफैक्‍चरिंग में कुछ नया करने वाली है लेकिन अब देखना यह है कि नोकिया का यह प्रयाय, यूजर्स को कितना पसंद आता है और वो उसे पसंद करेंगे या नहीं। क्‍योंकि कुछ समय पहले, नोकिया ने नोकिया सी9, नोकिया सी1 को मार्केट में लांच किया था जो कि मिड रेंज के फोन थे, पर मार्केट में टक्‍कर देने के लिए इससे भी अच्‍छा प्रयास करना होगा।

ये रहा सैमसंग के सस्‍ते स्‍मार्टफोन का वीडियोये रहा सैमसंग के सस्‍ते स्‍मार्टफोन का वीडियो

स्‍मार्टफोन की रेस में जल्द वापस आएगा नोकिया

इमेज को ध्‍यान से देखें तो फोन की फिनिशंग और कट्स अच्‍छे दिख रहे हैं। अब ये जानकारी सही है या सिर्फ अफवाह है इसका पता तो कुछ समय बाद ही चलेगा। नोकिया द्वारा एंड्रायड फोन को लांच करने को लेकर आकी मैनुफैक्‍चरर भी काफी एक्‍साइटेड हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia is back with an android smartphone P1. This is good news for all the nokia lovers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X