नोकिया ने एनाउंस किया लूमिया 525 ड्युल कोर प्रोसेसर स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

नोकिया ने लूमिया 525 को आखिरकार एनाउंस कर ही दिया। नोकिया ने लूमिया 525 को 520 सक्‍सेसर के रूप में पेश करेगी। इसमें ड्युल कोर प्रोसेसर के साथ 4 इंच की डब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है। लूमिया 525 में लगा ड्युल कोर स्‍नैपड्रैगन एस 4 प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट की स्‍पीड से रन करता है।

फोन में 1 जीबी रैम दी गई है जबकि लूमिया 520 में 525 एमबी रैम थी। दूसरे फीचरों में नजर डालें तो लूमिया 525 में 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा, 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से एक्‍पेंड कर सकते हैं साथ में यूजर 7 जीबी स्‍काईड्राइव स्‍टोरेज प्रयोग कर सकता है। हैंडसेट में लगी हुई 1,430 एमएएच की बैटरी 10.6 घंटे का टॉक टाइम और 14 दिन का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शनों में नजर डालें तो नोकिया लूमिया 525 में 3जी सपोर्ट, ब्‍लूटूथ, वाईफाई, ए जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। नोकिया ने लूमिया 525 को व्‍हाइट, ब्‍लैक, येलो और मैट फिनिश के साथ लांच किया है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्‍मीद है ये लोगों की पॉकेट पर ज्‍यादा भारी नहीं पड़ेगा।

नोकिया ने एनाउंस किया लूमिया 525 ड्युल कोर प्रोसेसर स्‍मार्टफोन

नोकिया लूमिया 525 में दिए गए फीचर

4-inch WVGA (480x800) IPS LCD display
1GHz dual-core Qualcomm Snapdragon S4 processor
1GB of RAM
8GB inbuilt storage, expandable up to 64GB via microSD card
5-megapixel rear camera
Bluetooth, Wi-Fi, A-GPS, A-GLONASS 3G
Windows Phone 8 with Lumia Black
1430mAh

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X