कैनन कैमरा के साथ देखिए नोकिया लूमिया X कांसेप्‍ट

By Rahul
|

हाल ही में नोकिया लूमिया एक्‍स को लेकर कई तरह की अफवाहे सुनने को मिल रहीं हैं, जैसे इसमें कैनन की कैमरा टेकनालॉजी दी गई है। इसकी डिज़ाइन लूमिया सीरीज के दूसरे स्‍मार्टफोन से थोड़ी अलग होगी। इसके अलावा एंड्रायड का अगली ओएस एल इसमें होगा।

 

ऐसे ही कई दूसरे फीचर है जो लूमिया एक्‍स में दिए गए होंगे। डिज़ाइनर Vishal Bhanushali ने नोकिया लूमिया एक्‍स की कुछ कांसेप्‍ट डिज़ाइन तैयार की हैं। जिसमें 20 मेगापिक्‍सल का प्‍योर व्‍यू कैनन कैमरा लगा हुआ है साथ ही इसमें कई नए मल्‍टीटास्‍किंग फीचर दिए गए हैं।

लूमिया 1020 की तरह नोकिया एक्‍स में जिनॉन लिड फ्लैशन दिया गया है। आईए देखते हैं विशान द्वारा डिज़ाइन किया गया नोकिया लूमिया एक्‍स स्‍मार्टफोन।

Camera

Camera

नोकिया लूमिया एक्‍स में 20 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा जिनॉन लिड फ्लैश के साथ लगा हुआ है।

Calling button

Calling button

फोन में आसुस जेन फोन की तर‍ह बड़ी कॉलिंग बटन दी गई है जिससे कॉन रिसीव और कट करने में आसानी रहती है।

Phone tab

Phone tab

लूमिया एक्‍स में ब्राउजर टैब बड़ी स्‍क्रीन वजह से आसानी से ओपेन और क्‍लोज़ कर सकते हैं।

Themes
 

Themes

फोन में वॉलपेपर के अलावा ढेरों थीम भी दी गईं हैं।

Design

Design

फोन के बैक में मेटल फिनिश और फ्रंट में गोरिल्‍ला ग्‍लास लगा हुआ है जो इसके एक स्‍टंन लुक देता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Designer Vishal Bhanushali has imagined the way such a phone would look like and you can see it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X