MWC 2017 में लॉन्च होगा Nokia P1 6जीबी रैम और 22एमपी कैमरा स्मार्टफोन

Nokia के नए नोकिया P1 एंड्रायड स्मार्टफोन में होगी 6जीबी रैम और 22एमपी कैमरा।

By Agrahi
|

नोकिया ने हाल ही में आयोजित सीईएस 2017 में अपना पहला एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 6 लॉन्च किया था। इस फोन को काफी अच्छा रिसपॉन्स मिला है। चाइना में ऑनलाइन रिटेलर के जरिए इसकी फ़्लैश सेल आयोजित कि गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस सेल में केवल एक मिनट के अंदर नोकिया 6 आउट ऑफ़ स्टॉक हो चुका था।

80% शॉपिंग घरों और ऑफिस में बैठकर करते हैं युवा80% शॉपिंग घरों और ऑफिस में बैठकर करते हैं युवा

MWC 2017 में लॉन्च होगा Nokia P1 6जीबी रैम और 22एमपी कैमरा स्मार्टफोन

अब कहा जा रहा है कि कंपनी अपना अगला एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया पी1 एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में स्मार्टफोन की कीमत भी लीक हुई है। खबरों की मानें तो फोन का 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मोएद्ल 800 डॉलर यानी लगभग 54,500 रुपए तक होगी जबकि 256जीबी मॉडल की कीमत 950 डॉलर यानी करीब 64,700 रुपए होगी।

लॉन्च हुआ श्याओमी का दमदार रेड्मी नोट 4, हर तरफ है इसकी चर्चालॉन्च हुआ श्याओमी का दमदार रेड्मी नोट 4, हर तरफ है इसकी चर्चा

MWC 2017 में लॉन्च होगा Nokia P1 6जीबी रैम और 22एमपी कैमरा स्मार्टफोन

फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.3 इंच डिस्प्ले दिया है, यह गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। नोकिया पी1 में स्नैपड्रैगन 835 एसओसी प्रोसेसर दिया है, प्रोसेसर को पावरफुल बनाती है इसकी 6जीबी रैम।

नोकिया पी1 स्मार्टफोन में 22.6 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन आईपी57 सर्टिफाइड होगा, जो कि इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia may launch its another smartphone Nokia P1 in MWC 2017.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X