खूशखबरी: जल्‍द आएगा नोकिया स्मार्टफोन

नोकिया न सिर्फ एक ब्रांड नेम के रूप में लोगों के बीच जाना जाता है बल्‍कि लोग आज भी मानते हैं कि नोकिया का फोन है तो सालों साल चलेगा, अगले साल नोकिया एक बार फिर आप सबके बीच आने वाला है।

By Rahul
|

नोकिया के नए स्‍मार्टफोन जल्‍द ही आपकी पॉकेट में दिखेंगे क्‍योंकि अगले साल की पहली छमाही में नोकिया स्‍मार्टफोन मार्केट में आ जाएंगे। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि वह नई पीढ़ी के स्मार्टफोन बना रही है और ये फोन नोकिया ब्रांड के होंगे। हालाकि नोकिया ने अपने बयान में ये भी कहा है कि एचएमडी में उसने किसी भी प्रकार का कोई निवेश नहीं किया है। एचएमडी जो भी नोकिया फोन सेल करेगा उसकी रॉयलिटी नोकिया को मिलेगी।

खूशखबरी: जल्‍द आएगा नोकिया स्मार्टफोन

कंपनी ने नोकिया ब्रांड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इसके तहत एचएमडी को 10 सालों के लिए नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन, बेसिक फोन और टैबलेट बनाने के वैश्विक अधिकार मिले हैं।

पढ़ें: व्‍हाट्सएप से कैसे शेयर और इंस्‍टॉल करें एप

एचएमडी ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्तो नूम्मेला ने एक बयान में कहा, "हम इसे एक शानदार अवसर के रूप में देखते हैं। नोकिया ब्रांड हमेशा से अपनी गुणवत्ता और डिजायन के लिए जानी जाती है। हमारी टीम उपभोक्ताओं को वही विश्वसनीय नोकिया उत्पाद बना कर देगी।

पढ़ें: 30 मिनट में ऐसे पाएं रिलायंस जियो 4जी सिम, जल्दी करें !

एचएमडी ने नोकिया के अलावा एफआईएच मोबाइल और गूगल से भी रणनीतिक साझेदारी की है।

नोकिया टेक्नॉलजी के अंतरिम अध्यक्ष ब्रेड रोड्रिग्स ने कहा, "हम नोकिया ब्रांड की वापसी को लेकर दुनिया भर में दिखे उत्साह से अभिभूत हैं। मुझे यकीन है कि नोकिया के करोड़ों प्रशंसक इसके नए उत्पादों को देखने के लिए उत्साहित होंगे।"

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia new phone coming soon! HMD Global Oy and Nokia, announced the finalization of a 10-year licensing deal that was announced six months ago.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X