सभी हैं हैरान साइट पर दिखा नोकिया का एंड्रायड स्‍मार्टफोन "नॉरमेंडी"

|

जिसे बात को लेकर टेक जगत में चर्चा हो रही थी उस पर धीरे-धीरे अमल होता नजर आ रहा है। कहा जा रहा था नोकिया आने वाले समय में एंड्रायड स्‍मार्टफोन लाएगा। जबकि कई लोग इस बात को सिरे से नकार रहे थे कि माइक्रोसॉफ्ट के अधिग्रहण के बाद नोकिया कभी भी एंड्रायड प्‍लेटफार्म पर रन करने वाला स्‍मार्टफोन नहीं लाएगा। लेकिन वियतनाम की सबसे बड़े ऑनलाइन रीटेलर thegioididong.com पर नोकिया का एंड्रायड स्‍मार्टफोन नॉरमेंडी आ चुका है।

 

पढ़ें: 3,000 रुपए के टच स्‍क्रीन 3जी स्‍मार्टफोन

हालाकि अभी साइट में इसकी कीमत और इसकी उपलब्‍धता को लेकर अभी भी सवाल बना हुआ है। वहीं नोकिया ने इस बाबत किसी भी बात की कोई जानकारी नहीं दी है। उम्‍मीद की जा रही है नोकिया नॉरमेंडी एंड्रायड फोन 225 फरवरी को मोबाइल वर्ल्‍ड क्रांग्रेस में लांच किया जा सकता है।

पढ़ें: नोकिया के फैन हैं तो देखिए ये 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन

1

1

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

2

2

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

3

3

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

4
 

4

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

5

5

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

6

6

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

7

7

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

8

8

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

9

9

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

10

10

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

11

11

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

12

12

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

13

13

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

14

14

नोकिया कांसेप्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

Credit: thegioididong.com

वियतनाम ऑनलाइन साइट के अनुसार नोकिया नॉरमेंडी में 4 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन के साथ 480x854 रेज्‍यूलूशन स्‍क्रीन होगी साथ में 1 गीगाहर्ट ड्युल कोर स्‍नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर लगा होगा। हैंडसेट एंड्रायड के किटकैट वर्जन पर रन करेगा।

फोटो कैपचरिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा होगा। 4 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ नॉरमेंडी की मैमोरी को एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकेंगे। लिस्‍टेड फीचरों के अनुसार नोकिया नॉरमेंडी में गूगल सर्विस जैसे गूगल प्‍ले स्‍टोर, गूगल सर्च और गूगल नॉओं, गूगल मैप्‍स, कैलेंडर, यू ट्यूब जैसे फीचर होंगे।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X