एयरटेल कराना चाहता है जियो के फ्री ऑफर की जांच!

रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर से लगभग हर टेलिकॉम को परेशानी है। कंपनियों को इससे घाटा भी हो रहा है। अब एयरटेल ने ट्राई से जियो के फ्री ऑफर की जांच करने को कहा है।

By Agrahi
|

भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने बुधवार को रिलायंस जियो के मुफ्त बातचीत (फ्री वायस कॉल) पेशकश पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि कुछ भी हमेशा के लिए मुफ्त नहीं हो सकता। जीएसएमए द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मित्तल ने भारतीय दूरसंचार नियामक (ट्राई) से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को देखे। मित्तल ने कहा, "ट्राई को चाहिए कि वह रिलायंस जियो की मुफ्त पेशकश वाले मुद्दे को निपटाए। लंबे समय तक कुछ भी मुफ्त नहीं हो सकता।"

 

एयरटेल यूज़र्स के लिए धमाका ऑफर: 4जी में करें अपग्रेड और पाएं मुफ्त डाटाएयरटेल यूज़र्स के लिए धमाका ऑफर: 4जी में करें अपग्रेड और पाएं मुफ्त डाटा

एयरटेल कराना चाहता है जियो के फ्री ऑफर की जांच!

हाल में ट्राई ने कहा है कि उसे जियो के टैरिफ प्लान्स में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। मित्तल ने कहा कि रिलायंस जियो को इंटरकनेक्शन के पर्याप्त पॉइंट्स (पीओआई) नहीं मुहैया कराने को लेकर उनकी कंपनी अन्य दो सेवा प्रदाताओं के साथ अपने ऊपर लगे जुर्माने के बारे में सरकार और नियामक को जवाब देगी।

 
एयरटेल कराना चाहता है जियो के फ्री ऑफर की जांच!

18 साल से कम के हैं तो कैसे पाएं जियो 4जी सिम!18 साल से कम के हैं तो कैसे पाएं जियो 4जी सिम!

उन्होंने कहा, "ट्राई को निश्चित रूप से रिलायंस जियो को जो पीओआई दिए गए हैं, उन्हें लेकर कुछ भ्रम है।" ट्राई ने 21 अक्टूबर को दूरसंचार सेवा मुहैया कराने वाली तीन कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आईडिया सेल्युलर पर रिलायंस जियो को पर्याप्त पीओआई नहीं मुहैया कराने को लेकर करीब 3050 करोड़ जुर्माना लगाया है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एयरटेल कराना चाहता है जियो के फ्री ऑफर की जांच!

ट्राई ने 23 सितंबर को ऐसा ही पत्र तीनों कंपनियों को लिख कर जम्मू एवं कश्मीर को छोड़कर प्रति लाइसेंस सेवा क्षेत्र (एलएसए) के लिए 50 करोड़ रुपये जुर्माना की संस्तुति की है। एयरटेल और वोडाफोन के मामले में प्रत्येक के लिए 21 एलएसए के लिए 1050 करोड़ रुपये, जबकि आईडिया पर 19 एलएसए के लिए 950 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है।

तो इसलिए नहीं कर पा रहे हैं आप जियो 4जी सिम से कॉल!तो इसलिए नहीं कर पा रहे हैं आप जियो 4जी सिम से कॉल!

एयरटेल कराना चाहता है जियो के फ्री ऑफर की जांच!

ट्राई को रिलायंस जियो से 14 जुलाई को पत्र मिला था, जिसमें कहा गया था कि जो अभी दूरसंचार प्रदाता कंपनियां काम कर रही हैं, वे पर्याप्त इंटरकनेक्ट पॉइंट्स नहीं दे रही हैं। इंटरकनेक्ट पॉइंट्स के जरिए ही एक कंपनी के फोन से किसी अन्य कंपनी का फोन रखने वाले के बीच बात होती है। ऐसा नहीं करने से कॉल ड्रॉप जैसी परेशानी होती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nothing can be free forever, TRAI should investigate about jio's offer. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X