काउंटर पर लाइन लगाने से मिली निजात, मोबाइल में बुक करें रेल टिकट

|

भारतीय रेल बुधवार से रेल यात्रियों को नई सौगात देने जा रहा है। अब से रेल यात्रियों को जनरल श्रेणी की टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। अब वे मोबाइल एप के जरिए भी टिकट बुक कर सकेंगे।

 

पढ़ें: वाट्सएप में कोई छेड़ रहा है तो उसे कैसे करें ब्‍लॉक

 

आपको बता दें कि रेलवे ने यह नई सुविधा बुधवार से शुरू कर दी है। रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा "हम मोबाइल आधारित पेपरलेस अनारक्षित टिकटिंग एप्लिकेशन शुरू करने जा रहे हैं"।

पढ़ें: कैसे बदलें गूगल एकाउंट का पासवर्ड

काउंटर पर लाइन लगाने से मिली निजात, मोबाइल में बुक करें रेल टिकट

अब आप किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर गूगल एप स्टोर से इस एप को डाउनलोड करें और फिर इस एप के जरिए अपना जनरल टिकट बुक करें। रेलवे के इस एप के जरिए टिकट बुक करने वालों को प्रिंट आउट लेने की भी कोई जरूरत नही है।

पढ़ें: वाट्स एप ग्रुप में हैं तो जरूर फॉलो करें ये नियम

टिकट चेक कराते वक्त आप इसकी सॉफ्ट कॉपी ही अपने मोबाइल फोन पर दिखा सकते हैं इसलिए इस नई शुरूआत को पेपरलेस टिकटिंग ऐप्लिकेशऩ भी कहा जा रहा है।

एप डाउनलोड करें

काउंटर पर लाइन लगाने से मिली निजात, मोबाइल में बुक करें रेल टिकट

टिकट की कीमत ई-वॉलेड मोबाइल भुगतान प्रणाली के जरिए या ऑनलाइन लोड कर भी चुका सकते है. इसके अलावा किसी स्टेशन पर टिकट काउंटर पर भी ऐसा कर सकते है।

रेलवे अधिकारी के मुताबिक यात्री ई-वॉलेट को टॉप अप करने के लिए टिकट काउंटर पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भी कर सकते हैं। इसके बाद आसानी से जब चाहें तब टिकट बुक कर लें।

काउंटर पर लाइन लगाने से मिली निजात, मोबाइल में बुक करें रेल टिकट
 
Best Mobiles in India

English summary
Rail commuters can now use a mobile app to obtain tickets in the unreserved category as the Indian Railways takes forward its initiative for paperless ticketing.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X