पेंट चार्ज करेगा आपका मोबाइल फोन

|

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा शार्ट बनाया है जो एनर्जी या ऊर्जा को एक जगह स्‍टोर कर सकता है उसी ऊर्जा से बाद में आप अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। साधारण तौर पर एक व्‍यक्ति पॉवर शार्ट पहना है तो वो दिन भर में इतनी ऊर्जा इक्‍ट्ठी कर लेगा। जिससे वो अपनो स्‍मार्टफोन चार्ज कर सके।

इस अनोखे शार्ट में ऐसे फेबरिक दिए गए हैं तो चलने-फिरने के दौरान निकलने वाली ऊर्जा को इलेक्‍ट्रिकल एनर्जी में बदल देते हैं जिससे आप बाद में अपना फोन चार्ज कर सकते हैं।

पढ़ें: 2013 में आनेवाले है ये 5 धासूं विंडो 8 स्‍मार्टफोन

शार्ट के अलावा वैज्ञानिकों ने एक स्‍लीपिंग बैग भी बनाया है जो आपके स्‍मार्टफोन को चार्ज करेगा वो भी सोते समय, अगर आप इस स्‍लीपिंग बैंग में 8 घंटे की नींद लेते हैं तो दिन भर के लिए आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं।

power shorts

power shorts

वैज्ञानिकों के अनुसार इन शार्ट को पहनने भर से एनर्जी क्रिएट होने लगती है जो एक जगह स्‍टोर भी होती है।

 power shorts

power shorts

एनर्जी क्रिएट करने के लिए शार्ट में ऐसे फाइबर का प्रयोग किया गया है जो चलने फिरने के दौरान बनने वाली ऊर्जा को इलेक्‍ट्रिकल एनर्जी में बदल देती हैं।

power shorts

power shorts

शार्ट के अलावा वैज्ञानिकों ने एक स्‍लीपिंग बैग भी बनाया है जिसमें सोने से आप अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। 

इस बारे में वोडाफोन के डायरेक्‍टर ऑफ कम्‍यूनिकेशन क्रिशचन कल के अनुसार ये एक तरह का अपने आप में फोन चार्ज करने का अनूठा तरीका है जो ज्‍यादातर बाहर रहने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X