अगर आप भी गूगल पर सर्च करते हैं ये, तो अब जाना पड़ सकता है जेल !

गूगल पर सुसाइड टाइप करने पर आपके सामने एक हेल्पलाइन नंबर आएगा, जिस पर कॉल करने पर आपकी काउंसलिंग की जाएगी और कुछ ही देर में आपके घर पुलिस आ पहुंचेगी।

By Neha
|

हम सभी दिन भर में कितनी ही बार गूगल सर्च करते हैं। कोई भी कंफ्यूजन हो या कोई भी वो चीज जिसके बारे में हमें जानना हो हर सीधे पहुंच जाते हैं गूगल सर्च करने। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल आपकी सोच से कहीं ज्यादा स्मार्ट है ? नहीं, तो अब आपको यकीन हो जाएगा।

अगर आप भी गूगल पर सर्च करते हैं ये, तो अब  जाना पड़ सकता है जेल !

पढ़ें- इन ऐप से रहें सावधान, आपकी पर्सनल जानकारी कर देते हैं लीक !

बता दें कि गूगल पर कोई भी खतरनाक सवाल पूछने पर गूगल न सिर्फ आपकी निगरानी करेगा, बल्कि आपके घर पुलिस भी भेज देगा। जी हां, अब गूगल पर कोई भी फालतू सा यूं ही सवाल पूछने के पहले दस बार सोच लें। दरअसल इन दिनों परीक्षा परिणाम आ रहे हैं और कई बच्चे हताश होकर सुसाइड करने की कोशिश करते हैं। बच्चे सुसाइड करने के पहले गूगल पर 'easy way to die' जैसे चीजें सर्च करते हैं।

अगर आप भी गूगल पर सर्च करते हैं ये, तो अब  जाना पड़ सकता है जेल !

पढ़ें- वॉट्सएप पर आया मैलवेयर, गलती से भी इस लिंक पर क्लिक न करें यूजर्स !

गूगल अब काफी अलर्ट हो गया है और वह नहीं चाहता है कि आप किसी भी हालात में अपनी जान दें। अगर यूजर गूगल सर्च में सिर्फ 'suicide' या 'I want to kill myself' जैसी चीजें सर्च करता है, तो गूगल पर सुसाइड के तरीको की जगह एक हेल्प लाइन नंबर नजर आएगा। अगर आपने उस नंबर पर क्लिक कर दिया तो आपके घर कुछ ही देर में पुलिस पहुंच जाएगी और आप जेल में नजर आएंगे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Aasra is a Mumbai-based charitable suicide-prevention organization, and the number that Google displays is their 24/7 helpline which anyone can call if they are feeling, you know, suicidal. The name roughly translates to “shelter” in English.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X