ऐसी टेक्‍नालॉजी जिससे जब चाहें बारिश करा सकते हैं

|

दुनिया का एक तिहाई हिस्‍से में रेगिस्‍तान है जहां पर जिंदगी जीना कोई आसान बात नहीं, रेगिस्‍तान में अगर हरियाली देखनी है तो उसके लिए बारिश होनी चाहिए अब रेगिस्‍तान में बारिश किसी जादू से कम नहीं होगा।

 

पढ़ें: स्‍मार्टफोन चार्ज करने से पहले जरा जान ले काम की ये बातें

मगर अब ऐसी टेक्‍नालॉजी आ गई है जिसकी मदद से रेगिस्‍तान में भी बारिश कराई जा सकती है। ये कोई जादू नहीं बल्‍कि साइंस का कमाल है। desert-greening नाम की एक संस्‍था इस दिशा में काफी तेजी से काम कर रही है। संस्‍था ने एक ऐसा सिस्‍टम बनाया है जिसकी मदद से 200 किलोमीटर दूर हो रही बारिश को खींच सकते हैं।

पढ़ें: स्पाइसजेट मोबाइल एप से कैसे बुक करें टिकट

ऐसी टेक्‍नालॉजी जिससे जब चाहें बारिश करा सकते हैं

इस डिवाइस में मेटल के ट्यूब लगे हुए हैं जिनसे ऑरगेनिक एनर्जी निकलती है यहीं ऑरगेनिक एनर्जी बादलों को अपनी ओंर आकर्षित करती है। Desert Greening ने इस तरह कीडिवाइस अलजीरियन रेगिस्‍तान में लगाईं हैं। 2005 में वहां पर इस डिवाइस का प्रयोग करना शुरु किया गया था तब से लेकर अब तक पिछले 10 सालों में यहां की जलवायू में काफी बदलाव आया है। यहां पर अब 3000 फलों के पेड़ है साथ ही लोग कई तरह की सब्‍जियां भी उगाते हैं।

<strong>पढ़ें: जीमेल में छिपे है ये 10 फीचर, क्‍या आप जानते हैं</strong>पढ़ें: जीमेल में छिपे है ये 10 फीचर, क्‍या आप जानते हैं

तस्‍वीरों में देखिए कैसे इस डिवाइस ने बदल दी रेगिस्‍तान की सूरत

1

1

इस डिवाइस को कभी पर भी आसानी से ले जाकर लगाया जा सकता है। 

2

2

इसे ऑपरेट करने के लिए कोई खास ट्रैनिक की जरूरत नहीं पड़ती। 

3

3

200 किलोमीटर दूर बारिश के बादल को ये आकर्षित करके अपनी ओंर खींच लेती है। 

4
 

4

Desert Greening ने इस तरह की डिवाइस अलजीरियन रेगिस्‍तान में लगाईं हैं।

5

5

2005 में वहां पर इस डिवाइस का प्रयोग करना शुरु किया गया था तब से लेकर अब तक पिछले 10 सालों में यहां की जलवायू में काफी बदलाव आया है। यहां पर अब 3000 फलों के पेड़ है साथ ही लोग कई तरह की सब्‍जियां भी उगाते हैं।

6

6

desert-greening नाम की एक संस्‍था इस दिशा में काफी तेजी से काम कर रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Desert Greening is an organization working to reclaim land from deserts and converting them into arable lands.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X