क्विक चार्ज 4.0 के साथ नूबिया ज़ेड17 होगा सबसे पहला स्मार्टफोन

नूबिया ज़ेड17 पहला स्मार्टफोन होगा जो क्विक चार्ज 4.0 के साथ आएगा।

By Agrahi
|

स्मार्टफोन की दुनिया में वैसे तो हमेशा ही कोई न कोई ब्रांड और स्मार्टफोन अपने आने वाले डिवाइस के लिए चर्चाओं में रहते हैं। लेकिन इस समय जो फोन सबसे अधिक चर्चाओं में व जिससे सबसे अधिक उम्मीदें हैं वो है नूबिया ज़ेड17। आय दिन फोन के बारे में लीक्स और रिपोर्ट्स आ रही है, जिसमें फोन में होने वाले फीचर्स और स्पेक्स के बारे में कहा जा रहा है।

 
क्विक चार्ज 4.0 के साथ नूबिया ज़ेड17 होगा सबसे पहला स्मार्टफोन

कुछ दिनों पहले कैमराऔर फिर बेज़ल लेस डिस्प्ले के बाद अब नूबिया ज़ेड17 एक बार फिर अपने नए फीचर को लेकर चर्चाओं में है। ताज़ी रिपोर्ट्स और जानकारी की मानें तो नूबिया ज़ेड17 स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन होगा जो क्विक चार्ज 4.0 फीचर के साथ आएगा। यह एक बेहद तेजी से चार्ज करने वाला फीचर है जो क्वालकॉम ने साल 2016 नवंबर में पेश किया था। साथ ही कहा गया था कि यह स्नैपड्रैगन 835 एसओसी के साथ आएगा।

 

कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे सैमसंग गैलेक्सी एस8, सोनी एक्स्पीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम और श्याओमी एमआई 6 में स्नैपड्रैगन 835 एसओसी दिया गया है, लेकिन यह फोन क्विक चार्ज 4.0 फीचर के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 जैसे क्विक चार्ज 2.0 फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ, श्याओमी एमआई 6 और सोनी एक्स्पीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट दिया गया है। क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 के साथ नूबिया ज़ेड 17 पहला स्मार्टफोन होगा। यह फोन जून 1 को लॉन्च हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nubia Z17 teased to be the world’s first smartphone with Quick Charge 4.0. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X