सैमसंग, नोकिया और एचटीसी को टक्‍कर देने आ गया ये एंड्रायड स्‍मार्टफोन

|

इस साल इंडियन मार्केट में ढेरों नई मोबाइल कंपनियों ने दस्‍तक दी है, इन्‍हीं में से एक है ओबीआई ब्रांड जिसमें बाजार में अपना पहला ऑक्‍टाकोर स्‍मार्टफोन ऑक्‍टोपस एस 520 लांच किया है। 5 इंच स्‍क्रीन वाले ऑक्‍टोपस में किटकैट ओएस वर्जन दिया गया है जिसे 11,990 रुपए में उतारा गया है, फिलहाल ऑक्‍टोपस ऑनलाइन साइट स्‍नैपडील से खरीदा जा सकता है।

पढ़ें: एपल के कुछ नायाब डिज़ाइन जो आपने कभी नहीं देखे होंगे

फीचर
ऑक्‍टोपस में 5 इंच की हाईडेफिनेशन स्‍क्रीन दी गई है साथ में मीडियाटेक MT6592 ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर जो 1.7 गीगाहर्ट क्‍लॉक स्‍पीड से रन करता है, 1 जीबी रैम के साथ फोन में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसमें 32 जीबी तक एक्‍पेंड यानी बढ़ा सकते हैं इसके लिए फोन में मैमोरी कार्ड स्‍लॉट दिया गया है।

पढ़ें: चाइना की नंबर वन मोबाइल मेकर ने लांच किया जियोमी एमआई 3 स्‍मार्टफोन

सैमसंग, नोकिया और एचटीसी को टक्‍कर देने आ गया ये एंड्रायड स्‍मार्टफोन

इसके अलावा ऑक्‍टोपस में 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लिड लाइट के साथ लगा हुआ है जिसमें 2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा की मदद से वीडियो कॉल कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार फोन में लगी 1,800 एमएएच की बैटरी 180 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है। इस समय ओबीआई ऑक्‍टोपस एस 520 भारत में सबसे सस्‍ता ऑक्‍टाकोर स्‍मार्टफोन है जिसमें किटकैट के साथ लेटेस्‍ट फीचर दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Obi Mobiles enter in Indian market with its Octopus S520 Smartphone which price Rs. 11990. Obi Officially Launch Obi Octopus S520 Smartphone in India. This Smartphone available from this month in Indian Market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X