मात्र 19 रुपए में करें BMW व जैगुआर की सवारी

By Agrahi
|

ओला ने अपनी एक अन्य सेवा 'ओला लक्स' पेश की है। इस नई केटेगरी में उपभोक्ता को सभी लक्ज़री गाड़ियों में सफ़र करने का मौका मिलता है। जो बड़ी और महंगी गाड़ियों में घुमने का शौक रखते हैं उनके लिए यह बेहद अच्छा मौका है। इस सेवा में आपको जैगुआर, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, टोयोटा फार्च्यूनर, मर्सीडीज जैसी हाई एंड गाड़ियों की सवारी मिलेगी।

 

इंटरनेट पर मचा है बवाल, ऐसी मॉडल्स देखीं पहली बारइंटरनेट पर मचा है बवाल, ऐसी मॉडल्स देखीं पहली बार

इन कारों से राइट 19 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से होगी और कम से कम 5 किलोमीटर यानी 200 रुपये तक की राइड कस्टमर को लेनी होगी।

सावधान! गलती से भी क्‍लिक न करें इस मैसेज पर !सावधान! गलती से भी क्‍लिक न करें इस मैसेज पर !

'ओला लक्स' से जुड़ी खास बातें-

#1

#1

'ओला लक्स' में उपभोक्ता जैगुआर, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, टोयोटा फार्च्यूनर, मर्सीडीज, हौंडा एकॉर्ड जैसी महंगी गाडियां का विकल्प मिलेगा।

#2

#2

'ओला लक्स' सेवा के तहत उपभोक्ता 19 रुपए प्रति किलो मीटर के हिसाब से ट्रैवल कर सकते हैं। साथ ही इसका बेस फेयर 200 रुपए है।

#3
 

#3

ओला की नई सेवा फिलहाल मुंबई के लिए शुरू की गई है। मुंबई लोकेशन में एप खोलने पर उपभोक्ता को लक्स आइकन मिलेगा, जिसके जरिए लोग ओला लक्स राइड बुक कर सकेंगे।

#4

#4

इस सेवा के तहत यूजर्स को ऑटो कनेक्ट वाई-फाई की सुविधा भी मिलती है।

#5

#5

ओला के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रघुवेश के अनुसार, लक्स केटेगरी को उन लोगों के लिए बनाया गया है जो लोग अपनी राइड को खास बना चाहते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Ola Lux now travel in Jaguar and BMW in just 19 rupees per KM.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X