बंद हुई शेयरिंग, अब ओला उबर पर नहीं बचा पाएंगे पैसे

अब ओला पर नहीं हो शेयरिंग सवारी, न ही उबर करेगी पूलिंग।

By Agrahi
|

आने वाले शुक्रवार से लोग अब ओला और उबर पर शेयरिंग नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब है कि अब आप यदि आपको बैंगलोर में कहीं यात्रा करनी है और आप सोच रहे हैं कि ओला शेयरिंग या उबर पूलिंग कर के रुपए बचा पाएंगे तो भूल जाइए। कर्नाटक में यह सेवा बंद कर दी गई है।

आईडिया-वोडाफोन विलय से ऐसे नीचे गिरेगा एयरटेलआईडिया-वोडाफोन विलय से ऐसे नीचे गिरेगा एयरटेल

बंद हुई शेयरिंग, अब ओला उबर पर नहीं बचा पाएंगे पैसे

दरअसल हाल ही में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर व दोनों एप के प्रतिनिधियों के बीच मीटिंग हुई, जिसे यह निर्णय लिया गया है कि दोनों ही एप ओला और उबर शेयरिंग का विकल्प नहीं देंगी। ओला शेयरिंग और उबर पूलिंग को गैर कानूनी बताया है।

Lenovo K6 power 4जीबी रैम, आज से फ्लिप्कार्ट पर सेल शुरूLenovo K6 power 4जीबी रैम, आज से फ्लिप्कार्ट पर सेल शुरू

बंद हुई शेयरिंग, अब ओला उबर पर नहीं बचा पाएंगे पैसे

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एमके ऐयप्पा के अनुसार, कंपनियों को तीन दिन का समय दिया गया है, जिससे वह अपना सॉफ्टवेयर मॉडिफाई कर पाएं। यदि ऐसा नहीं होता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
Best Mobiles in India

English summary
Ola, Uber cab sharing service stopped. Now no sharing no pooling.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X