अब वनइंडिया से बुक कीजिए ऑनलाइन बस टिकट

|

देश के किसी भी कोने में अगर आप बस से यात्रा करने जा रहे हैं, और बुकिंग काउंटर तक जाने का समय नहीं है, तो यात्रा को सुगम बनाने के लिये वनइंडिया आपकी मदद करेगा। वनइंडिया लाया है ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस

अब आप बस का टिकट आपकी अपनी साइट वनइंडिया के माध्‍यम से बुक कर सकते हैं। वो भी बहुत ही आसान और सुरक्षित ढंग से। यह सेवा रेडबस डॉट इन के सौजन्‍य दी जा रही है। ऑनलाइन बुकिंग से आपको न केवल आसानी से टिकट मिल जायेगा, बल्कि बसों की टाइमिंग्‍स भी पता चल जायेंगी। चलिये हम आपको ले कर चलते हैं bus.oneindia.in पर, जिसके माध्‍यम से आप सैर कर सकते हैं कहीं भी कभी भी।

बस डॉट वनइंडिया डॉट इन आपके लिये टिकट बुकिंग सुविधा लेकर आयी है। इसमें 600 से अधिक बस ऑपरेटर जुड़े हुए हैं। आप कंप्‍यूटर या मोबाइल से टिकट बुक कर सकते हैं।

अब वनइंडिया से बुक कीजिए ऑनलाइन बस टिकट

कैसे बुक करें ऑनलाइन बस टिकट

सबसे पहले बस रूट और तारीख सलेक्‍ट करें
सबसे पहले आपको जहां भी जाना है उसका रूट तय करें जैसे बैंगलौर से चैन्‍नई, इसके बाद कब जाना है उसे सलेक्‍ट करें।

बस और सीट सलेक्‍ट करें
रूट और तारीख सलेक्‍ट करने के बाद आप अपना मनपसंद बस ऑपरेटर सलेक्‍ट कर सकते हैं। बस ऑप्‍रेटर सलेक्‍ट करने के बाद ऐसी बस में सफर करना पसंद करेंगे या नॉन ऐसी में या फिर स्‍लीपर बस में, बस सलेक्‍ट करने के बाद आप कौन से स्‍टॉप से बस पकडेंगे यानी अपना बोर्डिंग प्‍वाइंट सलेक्‍ट करें।

अपना विवरण दें
तीसरे ऑप्‍शन में आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल भरना होगा, ध्‍यान रहे आप जो भी मेल आईडी डालेंगे उसी मेल पर टिकट भी आएगा। मेल के अलावा एसएमएस द्वारा भी आपको टिकट मिलेगा।

पेमेंट गेटवे
पेमेंट गेटवे में आपको अपने क्रेडिट/डेबिट/नेटबैंकिंग कार्ड का विवरण देना होगा, अपने कार्ड का विवरण भरने के बाद "Submit" पर क्लिक करें

कंफरमेशन
ये सबसे आखिरी स्‍टेप है टिकट बुक होने के बाद आपके पास एक कंफरमेशन मैसेज आएगा। जिसके बाद आपकी मेल आईडी और फोन में एसएमएस द्वारा टिकट आ जाएगा।

पेमेंट के विकल्‍प वनइंडिया के माध्‍यम से टिकट बुक करने पर आपको वीजा, मास्‍टरकार्ड के डेबिट, क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने के विकल्‍प मिलेंगे। आप नेट बैंकिंग के माध्‍यम से भी टिकट बुक कर सकेंगे। वनइंडिया पर आपको कोई भी अतिरिक्ति बुकिंग चार्ज नहीं पड़ेगा। यह सेवा 24x7 उपलब्‍ध है। आप कभी भी बुकिंग कर सकते हैं। तो अगर आपको कहीं जाना है, तो सोच क्‍या रहे हैं, अपना टिकट अभी बुक करिये।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X