क्‍या खास है वनप्‍लस 2 में, जानिए इसके 10 फीचर

By Super
|

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वन प्लस ने जब अपना वन प्लस वन हैंडसेड बाजार में उतारा था तो उसे बहुत ही अच्छा रिस्पान्स मिला था। कंपनी ने अब वन प्लस वन के बाद वन प्लस टू गत माह एक इवेन्ट में लांच कर दिया है जोकि आज से आॅनलाइन एमेजाॅन पर उपलब्ध हो गया है। आपको बताते चले कि वनप्लस के यकायक ऊंचाइयों को स्पर्श करने की वजह कम मूल्य में अच्छी गुणवत्तायुक्त उत्पाद उपलब्ध करवाना रहा है।

पढ़ें: एक महिने में 3 लाख लिनोवो के 3 स्‍मार्टफोन बिके

यही वजह रही है कि वनप्लस ने शुरूआत में ही अपनी मोबाइल के लगभग 15 लाख पीस बेच दिए थे। बेहतर बनावट, तेज प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर आदि गुण लिए यदि आप भी वनप्लस टू को खरीदने का मन बना रहे हैं तो चलिए हम आपको बताएं देते हैं इसकी प्रमुख खूबियांः

डिस्प्ले

डिस्प्ले

वनप्लस 2 का 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और इसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) 401ppi है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है.

रिजॉल्यूशन

रिजॉल्यूशन

डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 1080x1920 वाली आईपीएस एलसीडी है। जहां तक फोन के साइज की बात करें तो 15.2x7.5x1cm है और इसका वजन 175 ग्राम है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

वन प्लस 2 में 64 बिट वाला क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 810 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्नैपड्रैगन 810 इस समय बाजार में मौजूद सबसे फास्ट प्रोसेसर माना जाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
 

ऑपरेटिंग सिस्टम

वनप्लस 2 लेटेस्ट एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर आधारित अपने स्वयं द्वारा तैयार किए गए ऑक्सीजेन ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर काम करता है। चाईना में उसे हायड्रोजेन ओएस के नाम से भी लॉन्च किया गया है।

 रैमः

रैमः

साथ ही 4 जीबी रैम की पॉवलफुल रैम दी गई है।

कैमराः

कैमराः

वनप्लस 2 में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। जबकि इसके बारे में कंपनी का बड़ा दावा है कि इस फोन के रियर कैमरे से खींची गई फोटोज की क्‍वालिटी 50 मेगापिक्सल कैमरे जैसी होगी। इस मोबाईल में इनबिल्ड कैमरा ऐप भी दिया गया है जो फोटोज को और भी अधिक बेहतर बना देता है। वनप्लस 2 के कैमरे में लेजर ऑटोफोकस सिस्टम दिया गया है जोकि इस स्मार्टफोन को दूसरे मोबाईल की अपेक्षा जल्दी फोकस करने में मदद करता है।

इंटरनल स्टोरेज़

इंटरनल स्टोरेज़

इसमें 64 जीबी इनबिल्ड मेमोरी दी गई।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

इसमें 802-11ac,वाई-फाई, दोनों भारतीय LTE बैंड्स, जीपीएस और ए-जीपीएस के साथ आता है। जबकि इसमें एफएम रेडियो और एनएफसी कनेक्टिविटी नहीं है।इसमें यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर दिया गया है। ऐसे में, आपको हर समय इसकी केबल रखनी होगी क्योंकि और किसी फोन के साथ ऐसा कनेक्टर नहीं आता है।

बैटरी

बैटरी

इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। अनुमान है कि स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर तथा स्क्रीन रिजॉल्यूशन कॉन्स्टेंट होने से इसकी बैटरी अधिक चलेगी।

फिंगरप्रिंट स्कैनर

फिंगरप्रिंट स्कैनर

डिस्प्ले से थोड़ा नीचे वनप्लस 2 का फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फिंगरप्रिंट को पहचान यह मोबाईल को खोल भी देता है।

कीमत

कीमत

वनप्लस 2 का मूल्य 24,999 रुपये रखा गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus has yet again proved that a flagship smartphone with high-end specifications does not necessarily have to be priced obnoxiously! After creating a lot of hype around the OnePlus 2, the company finally unveiled this much-anticipated smartphone globally on Tuesday in a unique kind of Virtual Reality event.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X