जानते हैं भारत में कौन सा स्मार्टफोन रहा सुपर हिट?

वनप्लस 3 स्मार्टफोन को भारत में काफी सराहा गया है। यूज़र्स ने इस फोन को सबसे बेस्ट फोन बताया है।

By Agrahi
|

मोबाइल टेक्नॉलजी स्टार्टअप-वनप्लस के स्मार्टफोन वनप्लस 3 को भारतीय उपयोगकर्ताओं ने अमेजॉन इंडिया पर सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन की रेटिंग दी है। यह सम्मान उन उपभोक्ताओं की ओर से मिला है, जिन्होंने भारत में केवल अमेजॉन पर उपलब्ध वनप्लस 3 खरीदा है। यूज़र्स ने इसे 4.4/5 रेटिंग दी है, जो इसके लॉन्च होने के बाद इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा है।

 
जानते हैं भारत में कौन सा स्मार्टफोन रहा सुपर हिट?

लाइफ विंड 7आई लॉन्च: 4,999 रुपए में 128जीबी तक स्टोरेजलाइफ विंड 7आई लॉन्च: 4,999 रुपए में 128जीबी तक स्टोरेज

वनप्लस 3 को भारतीय बाजार में जून, 2016 में लॉन्च किया गया था। अमेजॉन इंडिया के निदेशक (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स) अरुण श्रीनिवासन ने कहा, "हम मानते हैं कि ग्राहकों के रिव्यू एवं उत्पाद की रेटिंग, उत्पाद की क्वालिटी एवं ग्राहकों की संतुष्टि मापने की सर्वाधिक निष्पक्ष एवं प्रभावशाली माप है। वनप्लस टीम को बधाई कि उन्होंने ऐसा स्मार्टफोन बनाया, जिसे पूरे भारत के ग्राहकों ने व्यापक तौर पर पसंद किया।"

 

इंडिया वनप्लस के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा, "हमें यह सम्मान पाने की खुशी है। वनप्लस 3 को मीडिया, उद्योग, उपयोगकर्ताओं और प्रशंसकों की काफी सराहना मिली है।

जानते हैं भारत में कौन सा स्मार्टफोन रहा सुपर हिट?

क्‍या आप जानते हैं मीजू़ M5 के बारें में ये खास बातें ?क्‍या आप जानते हैं मीजू़ M5 के बारें में ये खास बातें ?

वनप्लस 3 अतुलनीय है, इसमें बेहतर डैश चार्जिग तकनीक, शानदार डिजाईन एवं अत्याधुनिक विशेषताएं हैं। वनप्लस 3 ने स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचा दी और प्रीमियम फ्लैगशिप श्रेणी में नए मापदंड स्थापित कर दिए। यह रेटिंग विजेता उत्पादों के विकास के लिए अपनी कम्युनिटी के फीडबैक को प्राथमिकता देने के हमारे विश्वास की पुष्टि करती है।"

वनप्लस 3 में छह जीबी रैम, 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, फुल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ ऑप्टिक एमोलेड कैपेसिटिव टच स्क्रीन, अल्ट्रा-फास्ट सेरेमिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 के साथ ऑक्सीजन ओएस, क्वाड-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है और यह वोल्टे के साथ 4जी ड्युअल नैनो सिम कार्ड सपोर्ट करता है। भारत में वनप्लस 3 के दोनों वर्जन केवल अमेजॉनडॉटइन पर 27,999 रुपये में उपलब्ध है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 3 smartphone is best rating smartphone Hindi. Read more in details.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X