अब अमेज़न में नहीं फ्लिपकार्ट में मिलेगा वनप्‍लस वन स्‍मार्टफोन

|

अमेजन में 2 लाख 4 जी हैंडसेट सेल करने के बाद अब वनप्‍लस वन ने अमेजन की ओंर अपना रुख कर लिया है। वनप्‍लस वन स्‍मार्टफोन आज से अमेजन के बजाए फ्लिपाकार्ट में मिलेगा।

पढ़ें: 999 रुपए का मी बैंड अब फ्लिपकार्ट में बिना रजिस्‍ट्रेशन के मिलेगा

अब अमेज़न में नहीं फ्लिपकार्ट में मिलेगा वनप्‍लस वन स्‍मार्टफोन

64 जीबी सेंडस्‍टोन ब्‍लैक वनप्‍लस वन फ्लिपकार्ट के बिगएप शॉपिंग डे में 19,998 रुपए में मिल रहा है, इस कीमत का फायदा आपको तभी मिल सकता है जब आप फ्लिपकार्ट की मोबाइल एप से फोन ऑर्डर करेंगे। फ्लिपकार्ट का शॉपिंग फेस्‍टिवल 22 से 24 जून तक चलेगा।

वनप्‍लस वन में दिए गए फीचर नए वनप्‍लस वन स्‍मार्टफोन में 2.5 गीगाहर्ट का क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 5.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जिसमें 1080 पिक्‍सल का रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करता है।

पढ़ें: 999 रुपए का मी बैंड अब फ्लिपकार्ट में बिना रजिस्‍ट्रेशन के मिलेगा

वहीं इसके कैमरा फीचरों पर नजर डालें तो वनप्‍लस वन में सोनी सेंसर वाला 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है। वहीं सेल्‍फी के लिए 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। ज्‍यादा बैकप के लिए फोन में 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है

अब अमेज़न में नहीं फ्लिपकार्ट में मिलेगा वनप्‍लस वन स्‍मार्टफोन

5.5 इंच की स्‍क्रीन
1920x1080 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन
2.5 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर
एंड्रायड किटकैट 4.4
सायोजेनमोड ओएस
13 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा
3 जीबी रैम,
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
16 जीबी इंटरनल मैमोरी

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
s rumoured, the OnePlus One will be no longer be exclusively available in India via Amazon, with rival Flipkart now also authorised to sell the 'flagship killer' smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X