7,999 रुपए में आ गया एंड्रायड किटकैट स्‍मार्टफोन

|

भारतीय बाजार में कई ऐसे स्‍मार्टफोन मैन्‍यूफैक्‍चर है जिनके बारे में आपमें से कई लोगों ने नहीं सुना होगा। इन्‍हीं में से एक है ओप्‍लस जिसने एक्‍स ऑनफोन 5 बाजार में लांच किया है। 7,999 रुपए में एंड्रायड का 4.4.2 किटकैट वाले एक्‍सऑन फोन 5 में ड्युल माइक्रोसिम वन स्‍लॉट दिया गया है। फोन में 5 इंच की आईपीएस एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 720x1280 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

पढ़ें: जोलो ने लांच किया विंडो 8.1 स्‍मार्टफोन

इसके अलावा एक्‍सऑनफोन के दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो फोन में क्‍वॉड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगा हुआ है तो 1.3 गीगाहर्ट स्‍पीड से रन करता है साथ में 1 जीबी की रैम दी गई है। फोन के कैमरे फीचर पर नजर डालें एक्‍सऑन फोन 5 में 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लिड फ्लैश के साथ लगा हुआ है वहीं सेल्‍फी के लिए 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा हुआ है।

7,999 रुपए में आ गया एंड्रायड किटकैट स्‍मार्टफोन

अगर आप फोन की इंटरनल मैमोरी को लेकर चिंता कर रहे हैं तो एक्‍स ऑन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो एक्‍सऑन 5 में एजीपीएस, ऐज, जीपीआरएस और 3जी जैसे फीचर दिए गए हैं। ओप्‍लस ने फोन में गोल्‍ड, ग्रे और सिल्‍वर कलर ऑप्‍शन के साथ बाजा में उतारा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oplus has launched the XonPhone 5 smartphone in India at Rs. 7,999. The smartphone will be exclusively available on Snapdeal starting Thursday. Oplus India, a subsidiary of Oplus Taiwan, had launched the XonPad 7 tablet in January.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X