ओप्पो ने लॉन्च किए ओप्पो आर11 और आर11 प्लस

ओप्पो ने नए सेल्फी फोकस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इनमें 20MP फ्रंट कैमरा है।

By Agrahi
|

ओप्पो ने अपने दो नए स्मार्टफोन ओप्पो आर11 और आर11 प्लस लॉन्च कर दिए हैं। फिलहाल कंपनी ने यह फोन चाइना में लॉन्च किए हैं। दोनों स्मार्टफोन वैसे तो कई समान स्पेक्स के साथ आते हैं, इनके कुछ ही ऐसे स्पेसिफिकेशन हैं अलग हैं।

ओप्पो ने लॉन्च किए ओप्पो आर11 और आर11 प्लस

हाल ही में इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में कई खबरें और लीक सामने आई थी। उनमें भी दोनों फोन के फीचर्स समान होने की बात की गई थी।

ओप्पो के ये दोनों सेल्फी फोकस स्मार्टफोन 20मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं और एंड्रायड 7.0 नॉगट ओएस प[आर काम करते हैं।

डिस्प्ले
ओप्पो आर11 में 5.5 इंच का AMOLED फुल एचडी डिस्प्ले है। वहीं ओप्पो आर11 प्लस में 6 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले है।

हार्डवेयर
ओप्पो के ये दोनों ही स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 एसओसी प्रोसेसर के साथ आते हैं। ओप्पो आर11 में 4जीबी रैम है और ओप्पो आर11 प्लस में 6जीबी रैम है।
फोन की 64जीबी की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें हाइब्रिड डूअल सिम स्लॉट दिया गया है।

कैमरा
ओप्पो आर11 और आर11 प्लस में डूअल लेंस रियर कैमरा है। जिसमें 20एमपी और 16एमपी सेंसर का प्रयोग किया गया है। यह फोन 20 एमपी के फ्रंट कैमरा के साथ आएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo R11, R11 Plus with 20MP selfie camera announced: Specs, features and price. Read all this in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X