पाकिस्तानी ग्रुप ने फिर हैक की NIT श्रीनगर की वेबसाइट !

NIT श्रीनगर की वेबसाइट के हैक होने का ये पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी 5 जून को इस वेबसाइट को हैक कर लिया गया था।

By Neha
|

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी NIT श्रीनगर की वेबसाइट एक बार फिर हैक कर ली गई। हैक होने के बाद वेबसाइट पर एक मैसेज नजर आ रहा है, जिसमें गो मोदी गो मैसेज है। साथ ही इस वेबसाइट के हैकर्स की इस टीम ने खुद को टीम पाक साइबर स्कूल्ज का नाम दिया है। बता दें कि एक महीने में NIT श्रीनगर की वेबसाइट हैक होने का ये तीसरा मामला है।

 
पाकिस्तानी ग्रुप ने फिर हैक की NIT श्रीनगर की वेबसाइट !

NIT श्रीनगर की वेबसाइट हैक होने की जानकारी सोमवार शाम को मिली, जब इसे ओपन करने पर कुछ मैसेज के साथ वेबसाइट हैक होने की जानकारी सामने आई। हैकर्स ने खुद को पाकिस्तान का बताया है और स्क्रिन पर इंडिया के नाम कुछ मैसेज भी छोड़े हैं। वेबसाइट पर गो मोदी गो मैसेज नजर आ रहा है। इसके अलावा हैकर्स ने कश्मीर के लोगों को ईद की बधाई भी दी। इसके अलावा वेबसाइट पर हैक बाई SH11 भी नजर आ रहा है।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकरों ने वेबसाइट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में ईद की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों की सिक्युरिटी फोर्स से झड़प होती दिख रही है। बता दें कि इस वेबसाइट के हैक होने का ये पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी 5 जून को इस वेबसाइट को हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने वेबसाइट पर लिखा है कि हमारा उद्देश्य सिर्फ आजादी है और हम लोग आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे और हार नहीं मानेंगे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
National Institute of Technology (NIT) Srinagar website hacked by a group that posted anti-India slogans on it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X