99,000 रुपए से शुरू है पैनासॉनिक के इन खास स्मार्टफोन की कीमत

पैनासॉनिक के नए टफपैड डिवाइस हुए लॉन्च, इनकी कीमत 99,000 रुपए से शुरू होती है।

By Agrahi
|

पैनासॉनिक इंडिया ने मार्केट में अपने तीन टफपैड डिवाइस पेश कर दिए हैं। कंपनी के यह प्रीमियम बिज़नस स्पेसिफिक मॉडल्स को भारीभरकम काम का बोझ संभालने के लिए खास तैयार किया गया है। यह तीनों ही मॉडल काफी मजबूत और कार्यकुशल हैं। टफपैड एफजेड-एन1 की कीमत 99,000 रुपये, एफजेड-एफ1 की कीमत 1,09,000 रुपये और एफजेड-ए2 की कीमत 1,20,000 रुपये रखी गई है।

 

नाम और पते के साथ पाएं अननोन नंबर की जानकरीनाम और पते के साथ पाएं अननोन नंबर की जानकरी

99,000 रुपए से शुरू है पैनासॉनिक के इन खास स्मार्टफोन की कीमत

पैनासोनिक इंडिया के एसोसिएट निदेशक विजय वधवान ने कहा, 'ये बेहद मजबूत हैंडहेल्ड डिवाइस कंपनियों को सालों तक अप-टू-डेट, शक्तिशाली और उद्देश्य के मुताबिक समाधान मुहैया कराएंगे, जिससे उनकी उत्पादकता और निचले स्तर के प्रदर्शन में सुधार होगा।'

स्मार्टफोन की बिक्री में सबसे ऊपर है हुवावे ब्रांडस्मार्टफोन की बिक्री में सबसे ऊपर है हुवावे ब्रांड

99,000 रुपए से शुरू है पैनासॉनिक के इन खास स्मार्टफोन की कीमत

एफजेड-एफ1 और एफजेड-एन1 में 4.7 इंच का एचडी स्क्रीन के साथ 2.3 गीगाहर्ट्ज का क्वैड-कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। इसकी दमदार बैटरी 1,400 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसमें 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, 4जी LTE, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी आदि दिया गया है। इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Honor 6x vs Cool 1: देखिए कौन जीता मुकाबलाHonor 6x vs Cool 1: देखिए कौन जीता मुकाबला

99,000 रुपए से शुरू है पैनासॉनिक के इन खास स्मार्टफोन की कीमत

एफजेड-एफ1 विंडोज 10 आईओटी मोबाइल एंटरप्राइज और एफजेड-एन1 एंड्राय़ 5.1.1 (लॉलीपॉप) आपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
एफजेड-ए2 टफपैड में 10.1 इंच का डब्ल्यूयूएक्सजीए स्क्रीन है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें एंटरप्राइज सिक्यूरिटी फ्राम एंड्रायड फॉर वर्क फीचर है। इसमें 4जीबी की रैम है और 32जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है।
 
Best Mobiles in India

English summary
Panasonic India launches Toughpad series smartphone, tablet. The starting price of these devices is rs 99,000. REad more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X