अब विदेश में जमकर करें खरीदारी, बटुए की न करें फ़िक्र!

By Agrahi
|

पेटीएम यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां! अब यूज़र्स अपने इस ऑनलाइन बटुए का इस्तेमाल विदेशों में भी कर पाएंगे। तो अब विदेश यात्रा पर जाकर खरीदारी करने से न घबराएं।

अब विदेश में जमकर करें खरीदारी, बटुए की न करें फ़िक्र!

पेटीएम जल्द ही 16 से अधिक देशों में इससे कह्रीदारी करने की सुविधा देने जा रहा है। इसके जरिए यूज़र विदेशों में सुपरमार्केट, होटलों व कैब का भुग्तंकर पाएंगे। विदेश यात्रियों के लिए यह काफी राहत की बात है।

अब विदेश में जमकर करें खरीदारी, बटुए की न करें फ़िक्र!

कंपनी ने अलीबाबा समूह की अलीपे के सहयोग से ग्लोबल मार्केट में अपना मोबाइल वॉलेट शुरू करने की योजना बनाई है। इसके तहत जहाँ भी अलीपे कार्यरत है वहां पेटीरम भी कार्य करेगा। उबर और मैसीज से करार हो चुके हैं।

अब विदेश में जमकर करें खरीदारी, बटुए की न करें फ़िक्र!

पेटीएम के मुताबिक अलीपे का प्लेटफॉर्म 15 देशों में चलता है, जिसमें अधिकतर दक्षिण पूर्व एशिया के हैं और अमेरिका भी शामिल है। कंपनी दक्षिण अमेरिकी और यूरोपीय देशों में भी जा रही है। इसके लिए शुरुआत में अलीपे, पेटीएम और उबर के बीच समझौता हुआ है, जिससे भारतीय मुसाफिर विदेश में भी उबर की सवारी के लिए पेटीएम के वॉलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Paytm goes International. Paytm will now work even in Abroad.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X