चीन की एक और मोबाइल कंपनी फिकॉम भारतीय बाजार में उतरी

By Rahul
|

चीन की मोबाइल हैंडसेट कंपनी फिकॉम ने आज भारतीय बाजार में अपना स्मार्टफोन पेश किया और कहा कि वह अगले तीन साल में यहां अनुसंधान एवं विकास कार्यों पर 10 करोड़ डॉलर निवेश करेगी। कंपनी का यह 4जी फोन ऑनलाइन साइट अमेजॉन पर 9 जून से मिलना शुरु हो जाएगा। इसकी कीमत 10,999 रुपये है।

पढ़ें: कैसे छिपाएं अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के वाट्स एप मैसेज

चीन की एक और मोबाइल कंपनी फिकॉम भारतीय बाजार में उतरी

कंपनी इस साल 3-4 नए मोबाइल पेश करने की योजना बना रही है। फिकॉम के सीईओ मिन झेंग ने बताया, 'हमारी अगले 3 साल में यहां 10 करोड़ डॉलर निवेश करने की योजना है।

पढ़ें: वाट्सएप में कैसे बंद करें ऑटो डाउनलोड ?

चीन की एक और मोबाइल कंपनी फिकॉम भारतीय बाजार में उतरी

यह निवेश स्थानीय टीम, अनुसंधान एवं विकास केंद्र तथा विपणन आदि में किया जाएगा।' कंपनी भारत में विनिर्माण की संभावना भी टटोल रही है लेकिन इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है।

पढ़ें: एंड्रायड के कुछ सीक्रेट कोड, जरा ट्राइ करके देखिए

चीन की एक और मोबाइल कंपनी फिकॉम भारतीय बाजार में उतरी

पैशन P660 में 5 इंच की आइपीएस फुल एचडी 1080 एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है जो 441 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है, साथ में 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा लिड फ्लैश के साथ दिया गया है, सामने की ओंर 5 मेगापिक्‍सल का दूसरा कैमरा लगा हुआ है। फास्‍ट प्रोसेसिंग पॉवर के लिए पैश 660 में ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर , 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ लगा हुआ है।

पढ़ें: वाट्स एप में कैसे शेयर करें मैसेज, कांटेक्‍ट और लोकेशन ?

चीन की एक और मोबाइल कंपनी फिकॉम भारतीय बाजार में उतरी

कंपनी जल्‍द प्रमुख शहरों में अपने सर्विस सेंटर भी खोलने का प्‍लान कर रही है। फिकॉम का कहना है पैश 660 का भार 110 ग्राम है जो सबसे हल्‍के स्‍मार्टफोन्‍स में से एक है। इसके साथ इसमें 4जी नेटर्वक सपोर्ट और 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Chinese smartphone brands are making a beeline for India. The latest entrant is Phicomm, which has now launched its Passion 660 smartphone in India exclusively on Amazon at Rs 10,999. The phone will be available for purchase from June 9, but it is not sure if they will follow a flash sale model.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X