देखिए तस्‍वीरें: पोलर वर्टेक्स ने मचाया कहर, पाइप में ही जम गया पानी

By Rahul
|

अमेरिका में इस समय पोलर वर्टेक्‍स का कहर जारी है, पूर अमेरिकी देशों में 50 राज्‍यों का तापमान इतना नीचे आ चुका है कि लोगों के घरों में रखा पानी तक जम रहा है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अंटार्कटिका व मंगल ग्रह से भी नीचे अमेरिका का तापमान आ चुका है। सर्द हवाओं की वजह से दिन पर दिन तापमान और गिरता जा रहा है। कहा जा रहा है ग्‍लोबल वार्मिंग की वजह से ऐसा हो रहा है।

पढ़ें: स्‍मार्टफोन से कंट्रोल करिए अपने पार्टनर के अंडरगारमेंट

ठंड की वजह से वहां के कई बिजली पॉवर प्‍लांट बंद करने की चेतावनी दी गई है। पिछले कई दिनों में 11,000 से भी ज्‍यादा विमानों की उड़ाने रद्द कर दी गईं हैं। हालात ये हैं कि आर्किटक में रहने वाले पोलर बियर भी ठंड से ठिठुर रहे हैं। नीचे दी गई तस्‍वीरों में आप खुद देख सकते हैं कि अमेरिकी देशों में पोलर वर्टेक्‍स की वजह से क्‍या हाल हो रहा है।

पढ़ें: साल में बस एक बार चार्ज करना पड़ेगा इस बैंड को?

कमोड में भी जमने लगा है पानी

कमोड में भी जमने लगा है पानी

अमेरिका में ठंड का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि लोगों के घरों में लगे कमोड तक का पानी पूरी तरह से जम गया है। 

पोलर वर्टेक्‍स का हवाई नजारा

पोलर वर्टेक्‍स का हवाई नजारा

पोलर वर्टेक्‍स की वजह से पिछले कई दिनों में 11,000 से भी ज्‍यादा विमानों की उड़ाने रद्द कर दी गईं हैं।

कार का सफर सावधानी से करने की सलाह

कार का सफर सावधानी से करने की सलाह

लोगों को ऐसी ठंड में सावधानी से कार ड्राइव करने की सलाह दी जा रही है क्‍योंकि जमी हुई बर्फ कार के साथ आपको भी नुकसान पहुंचा सकती है। 

स्‍वीमिंग पूल का पानी भी जमा

स्‍वीमिंग पूल का पानी भी जमा

लोगों के घरों में बनें स्‍वीमिंग पूल में ठोस बर्फ जम गई है, तस्‍वीर में आप देख सकते हैं स्‍वीमिंग पूल का हाल। 

झरने भी जम गए

झरने भी जम गए

पोलर वर्टेक्‍स की वजह से छोटे-मोटे झरने भी अपनी जगह जम चुके हैं। 

घरों के बाहर निकलना हुआ दूभर

घरों के बाहर निकलना हुआ दूभर

लोगों के घरों के बाहर पानी की बूंदे भी बर्फ में जम रही है, इससे घरों की खिड़कियों में लगे शीशे चटकने लगे हैं। 

मेट्रो स्‍टेशन का हाल

मेट्रो स्‍टेशन का हाल

अमेरिकी शहरों में जमीन के नीचे बने मेट्रो स्‍टेशनों के ऊपर बर्फ जमने लगी हैं जिससे ट्रेनों के आवागमन पर खतरा मंडराने लगा है। 

जानवरों को पहनाने पड़े कपड़े

जानवरों को पहनाने पड़े कपड़े

अमेरिका में लोगों ने अपने पालतू जानवरों को ठंड से बचाने के लिए उन्‍हें कपड़े पहनाने शुरु कर दिए हैं। 

पेट्रोल और डीजल भी जम सकता है

पेट्रोल और डीजल भी जम सकता है

अगर ठंड का कहर इसी तरह से जारी रहा तो पेट्रोल और डीजल भी जमने की नौबत आ सकती है। हालांकि पेट्रोल -60 डिग्री सेल्सियस और डीजल -10 डिग्री सेल्सियस पर जमता है।

गर्म पानी भी चंद सेकेंड में बन जाता है भाप

ठंक का अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। जिसमें गर्म पानी को हवा में डालते ही ये तुरंत भाप बन कर उड़ रहा है। 

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X