पॉर्न देखते हैं तो बचकर रहिएगा इस ऐप से

|

पॉर्न देखने के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। एक ऐसा एप है, जिसमें इंस्‍टॉल होने के दौरान गुपचुप तरीके से यूजर की तस्‍वीर खींच लेता है और बाद में फिरौती मांगता है। साइबर सिक्‍योरिटी फर्म जेडस्‍केलर ने पाया है कि नए किस्‍म का मालवेयर पॉर्नोग्राफी के जरिये लोगों को इसे डाउनलोड करने और इंस्‍टॉल करने के लिए आकर्षित करता है।

 

पढ़ें: 2015 के 10 बेस्‍ट स्‍मार्टफोन है यें

 
पॉर्न देखते हैं तो बचकर रहिएगा इस ऐप से

पढ़ें: पॉकेट प्रिंटर, कीमत केवल 6999 रुपए

इसके बाद यह लोगों की तस्‍वीरें खींच लेता है। फोन को हैक कर लेता है और पेपॉल के जरिये फिरौती के रूप में 500 डॉलर (32 हजार 500 रुपए) की फिरौती मांगता है। एप पॉर्न वीडियो प्‍लेयर है, जिसे एडल्‍ट प्‍लेयर के नाम से जाना जाता है। यह एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है। यह गूगल इंक की ओर से एंड्राइड ऐप स्‍टोर में लिस्‍टेड नहीं है।

इसे थर्ड पार्टी सोर्स से डाउनलोड किया जा सकता है। जब कोई यूजर इसका प्रयोग करना शुरू करता है तो यह गुपचुप तरीके से उसकी तस्‍वीर खींच लेता है। जेडस्‍केलर ने अपने ब्‍लॉग में बताया कि इसके बाद तस्‍वीर को रैनसमवेयर स्‍क्रीन पर रैनसम मैसेज के जरिये दिखाया जाता है। फोन को रीबूट करने के बाद मालवेयर अपने आप फिर से एक्‍िटव हो जाता है। इसलिए यूजर डिवाइस सेटिंग में जाकर इसे अनइस्‍टॉल नहीं कर सकता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
A malicious Android app that held people to ransom has been found by US security firm Zscaler.Adult Player appeared to offer pornography, but secretly took pictures of users with the phone's front-facing camera.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X