मोबाइल फोन के जरिये अब बड़ी धनराशि का लेनदेन भी संभव

|
मोबाइल फोन के जरिये अब बड़ी धनराशि का लेनदेन भी संभव


मोबाइल फोन के जरिये अब आप 50 हजार रुपये से ज्यादा राशि का लेनदेन भी कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने मोबाइल फोन के जरिये लेनदेन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुये फोन द्वारा पैसे के लेन देन की अधिकतम सीमा को हटा लिया है।

 

आज जारी अधिसूचना के अनुसार यह फैसला काफी गौर करने के बाद लिया गया है। रिजर्व बैंक ने हालांकि बैंकों से कहा है कि वह इस तरह के लेनदेन के मामले में अपने निदेशक मंडल की अनुमति से खुद के जोखिम उठाने के आधार पर अधिकतम सीमा तय कर सकते हैं।

 

अधिसूचना में कहा गया है कि बैंक अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा मोबाइल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया एनपीसीआई द्वारा संचालित और विकसित इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस आईएमपीएस विभिन्न बैंक के खाताधारकों के बीच मोबाइल फोन के जरिये धन हस्तांतरण का जरिया बनकर उभरा है।

इस तरह के धनहस्तांतरण की मात्रा और उसका मूल्य बढ़ता जा रहा है। रिजर्व बैंक ने वर्ष 2009 में मोबाइल फोन के जरिये धन हस्तांतरण के लिये 50,000 रुपये की सीमा तय की थी। रिजर्व बैंक का ताजा फैसला उसके इस फैसले के कुछ ही महीने बाद आया है जिसमें बैंक ने परंपरागत तरीकों से भेजी जाने वाली छोटी मोटी राशि को भी बढाकर दस हजार रुपये कर दिया।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X