4 कारण कीपैड क्‍यों बेहतर है टच स्‍क्रीन से

By Rahul
|

कीबोर्ड लैपटॉप और हमारे पीसी के लिए बेहद जरूरी है लेकिन कुछ लोगों के फोन में कीपैड होना बेकार की जगह घेरने जैसा है। अगर ये कहें कि ज्‍यादातर लोग बिना कीबोर्ड का फोन लेना पसंद करते है तो कुछ गलत नहीं होगा लेकिन क्‍या आप जानते हैं ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से कीबोर्ड फोन लेना टच स्‍क्रीन के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर है।

 

हम आपके लिए आज 5 ऐसे मजे़दार कारण लाए है जिन्‍हें पढ़कर आप ये डिसाइड कर सकते हैं कि कीबोर्ड स्‍मार्टफोन ले या फिर टच स्‍क्रीन स्‍मार्टफोन।

1

1

अगर आपको अपनी आखें बंद करके किसी चीज को पहचानने के लिए कहा जाए तो आप उसे छू कर ही बता पाएंगे कि वो आखिर है क्‍या इसी तरह अगर आपको बिना देखे फोन में कुछ टाइप करने के लिए कहा जाए तो टच स्‍क्रीन के मुकाबले कीपैड फोन में आप बिना देखे टाइप कर पाएंगे।

2

2

ऐसा कभी आपके साथ हुआ है या नहीं लेकिन मेर साथ ऐसा अक्‍सर हुआ है कि कभी-कभी अपने आप मैसेज खुद ब खुद टाइप होकर कई दोस्‍तों को जा चुका है। लेकिन कीबोर्ड वाले स्‍मार्टफोन में ऐसा कभी नहीं होता।

Rubbing your fingers on screens all the time
 

Rubbing your fingers on screens all the time

टच स्‍क्रीन यूजर और कीपैड यूजर को आप देखकर आसानी से पहचान सकते हैं। कीपैड यूजर जरूरत पड़ने पर ही फोन प्रयोग करेगा लेकिन टच स्‍क्रीन यूजर के हाथ हमेशा फोन स्‍क्रीन पर लगे रहते हैं।

They are better for people with big hands

They are better for people with big hands

अगर आपके बड़े हाथ है तो इसमें कोई बुराई नहीं लेकिन बड़े हाथों से टच स्‍क्रीन फोन में फास्‍ट टाइपिंग करना ऐसे लोगों के लिए बेहद मुश्‍किल काम है। ऐसे में कीपैड स्‍मार्टफोन ही आपके काम आएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reasons Keyboards Are Better Than Touch Screens

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X