जियो में करा सकते हैं नंबर पोर्टेबिलिटी, 31 मार्च 2017 तक मिलेगा फ्री डाटा और कॉल

जियो में फ्री इंटरनेट की सीमा बढ़ा दी गई है इसके लिए रिलायंस ने नया हैप्‍पी न्‍यू इयर ऑफर पेश किया है, जिसके तहत कई फ्री सेवाएं दी जा रहीं है।

By Rahul
|

रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर से ही टेलिकॉम मार्केट में लगभग सभी कंपनियों के डाटा प्‍लान की कीमतों में कमी आ चुकी है, वहीं लोगों के लिए नए साल का तोहफा भी रिलायंस ने पेश कर दिया है।

पढ़ें: Meizu M3X और प्रो 6 प्‍लस, क्‍या है इन दोनों स्‍मार्टफोन की खासियत ?

अभी कुछ समय पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक नए प्‍लान का ऐलान किया है जिसका नाम है हैप्‍पी न्‍यू इयर ऑफर इस प्‍लान के तहत अब यूजर को 31 मार्च तक फ्री अनलिमिटेड डाटा, कॉल, वीडियो और वाईफाई की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा और कौन-कौन सी बातें मुकेश अंबानी ने कहीं आइए जानते हैं।

पढ़ें: व्हाट्सएप के नए फीचर्स, क्या आपने किए ट्राई ?

जियो में करा सकते हैं नंबर पोर्टेबिलिटी, 31 मार्च 2017 तक मिलेगा फ्री डाटा और कॉल

1. जो यूजर अपना नंबर बदलना नहीं चाहते हैं लेकिन जियो की सर्विस चाहते हैं उनके लिए जियो में नंबर पोर्टेबिल्‍टी का ऑप्‍शन आ गया है यानी अब आप अपना नंबर जियो में पोर्ट करा सकते हैं।

2. जिन ग्राहको को जियो सिम स्‍टोर में नहीं मिल रहा है या फिर वे स्‍टोर नहीं जाना चाहते उनके लिए जियो में होम डिलीवरी की सुविधा भी दी जा रही है।

पढ़ें: खूशखबरी: जल्‍द आएगा नोकिया स्मार्टफोनपढ़ें: खूशखबरी: जल्‍द आएगा नोकिया स्मार्टफोन

3. ग्राहक अगर कैश नहीं प्रयोग करना चाहता है तो उसके लिए जियो में जियो मनी की सुविधा दी गई है, अंबानी है लोगों से जियो मनी यूज करने की अपील की।

4. जियो में फेसबुक, व्‍हाट्सएप और स्‍काइप से ज्‍यादा तेजी ये यूजर ग्रोथ हुई है इस समय जियो में करीब 50 मिलियन यूजर है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio has finally announced to expand the FREE service till March 31, 2017, not naming it as Welcome Offer 2, but instead calling the new free offer as "Happy New Year".

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X