जियो यूज़र्स को जोर का झटका: अनलिमिटेड नहीं है डाटा लिमिट!

By Agrahi
|

रिलायंस जियो के सुर्ख़ियों में आने के बाद से ही अन्य टेलिकॉम कंपनियों के पसीने छूटने लगे थे। हर कोई रिलायंस जियो के सस्ते और फ्री प्रीव्यू ऑफर के विरोध में था। इतना ही नहीं कई टेलिकॉम कंपनियों ने रिलायंस जियो को ट्राई तक से बात की। हालाँकि इसका असर रिलायंस जियो पर नहीं पड़ा। लेकिन अब लगता है रिलायंस जियो ने भी अपने यूज़र्स को एक झटका देने की तैयारी कर ली है।

पढ़ें: बीएसएनएल का नया प्लान, अनलिमिटेड डाटा और 24 घंटे फ्री कॉलिंग

जियो यूज़र्स को जोर का झटका: अनलिमिटेड नहीं है डाटा लिमिट!

दरअसल रिलायंस जियो अपने प्रीव्यू ऑफर वाले ग्राहकों को वेलकम ऑफर में शिफ्ट कर रही है। जिसका मतलब है जिन भी यूजर्स ने रिलायंस जियो का सिम प्रीव्यू ऑफर के तहत खरीदा है व वो अब कंपनी के वेलकम ऑफर का लाभ उठाएंगे न कि प्रीव्यू ऑफर का।

लेकिन आपको बता दें की इस वेलकम ऑफर के तहत आपके हर दिन के डाटा की लिमिट अनलिमिटेड नहीं है। जी हां! इसमें आप एक दिन में अधिकतम 4जीबी तक ही डाटा इस्तेमाल कर कर सकते हैं। यह ऑफर इस साल के अंत तक के लिए वैद्य है।

5 सितंबर तक सबको मिलेगा जियो

5 सितंबर तक सबको मिलेगा जियो

मुकेश अंबानी ने रिलायंस की सालाना बैठक के दौरान कहा था कि जियो सिम हर 4 जी फोन यूज़र के लिए 5 सितम्बर से उपलब्ध होगा.

हर फोन में यूज़ हो सकेगा जियो

हर फोन में यूज़ हो सकेगा जियो

जियो सिम लिए के लिए अब यूज़र को किसी खास ब्रांड के फोन की जरुरत नहीं होगी. हर ४जी स्मार्टफोन यूज़र जियो सिम का उपयोग कर पाएगा.

वेलकम ऑफर मिलेगा
 

वेलकम ऑफर मिलेगा

बैठक के दौरान अंबानी ने यह भी एलान किया था की सभी प्रीव्यू ऑफर का लाभ उठाने वाले यूज़र को अब प्रीव्यू ऑफर की बजाय वेलकम ऑफर दिया जाएगा

सबकुछ अनलिमिटेड

सबकुछ अनलिमिटेड

इस ऑफर में यूज़र अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और साथ ही रोमिंग फ्री की सुविधा मिलती है.

डेटा लिमिट है

डेटा लिमिट है

हालाँकि कहा जा रहा है की इस ऑफर में एक दिन के डाटा की लिमिट 4जीबी तक है. जो कि एक दिन के लिए काफी है. लेकिन उनिमितेद डाटा का ख्वाब देखने वाले यूज़र्स को थोड़ा झटका लग सकता है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Industries Limited (RIL) is touting Jio as the world's most affordable 4G telecom service, and it's welcome offer - which is simply the Preview offer under a different name and terms and conditions probably - is supposed to give you "unlimited HD voice & video calling, unlimited SMS, high-speed data and access to a host of Jio premium apps till 31st Dec, 2016."

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X