50 रु में 2 जीबी डेटा, अब क्‍या होगा एयरटेल, वोडाफोन और आइडियो का

By Agrahi
|

प्रीव्यू ऑफर समेत तमाम अन्य ऑफर से भारतीय यूज़र्स को लुभाने वाली रिलायंस जियो के लाभ यहीं खत्म नहीं हुए हैं। रिलायंस जियो अब भारत में लॉन्च हो चुका है। माना जा रहा है कि यह टेलिकॉम इंडस्ट्री में अब तक सबसे बड़ा लॉन्च है। रिलायंस जियो के प्लान से लेकर ऑफर्स व अन्य सभी कुछ काफी ग्रैंड है, और यह सब जानेंगे इसकी 10 खास बातों में।

 

अब फ्री में पाएं स्मार्टफोन फ्रीडम 251!अब फ्री में पाएं स्मार्टफोन फ्रीडम 251!

रिलायंस जियो के बारे में अब तक कहा जा रहा था कि कंपनी का प्रीव्यू ऑफर कमाल है, लेकिन इसके बाद कंपनी के प्लान और टैरिफ क्या होंगे, क्या वो अन्य कंपनियों जितने ही ज्यादा होंगे, या फिर हलके-फुल्के बदलाव के साथ रिलायंस जियो अपने प्लान पेश करेगी। लेकिन अब इन सब बातों पर विराम ला गया है। क्योंकि कंपनी ने पेश किए हैं अपने शानदार और अब तक के सबसे वाजिब प्लान, जो कि शुरू होते हैं स्मॉल साइज़ से और आपको मिलते हैं XXXL साइज़ तक में। जी हैं! अपने कपड़ों की ही तरह रिलायंस ने जियो ऑफर भी दिए हैं।

अपने एंड्रायड फोन में ऐसे इस्तेमाल करें रिलायंस जियो 4जी सिमअपने एंड्रायड फोन में ऐसे इस्तेमाल करें रिलायंस जियो 4जी सिम

रिलायंस जियो के इन ऑफर्स को देखने के बाद एक बात तो तय है, कि अब भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में काफी बड़ा बदलाव होने वाला है। साथ ही अब उपभोक्ताओं को भी महंगे ऑफर्स और डाटा प्लान से मुक्ति मिलेगी। तो चलिए बिना समय जाया किए आपको दिखाते हैं रिलायंस जियो के 10 बड़े एलान-

आ गया 1 रुपए में 300 मिनट कॉल का ऑफरआ गया 1 रुपए में 300 मिनट कॉल का ऑफर

31 दिसंबर तक मुफ्त है रिलायंस जियो सेवा

31 दिसंबर तक मुफ्त है रिलायंस जियो सेवा

रिलायंस जियो की सेवाएं 31 दिसंबर तक बिलकुल मुफ्त हैं। यानी की कोई भी उपभोक्ताओं रिलायंस जियो 4जी की सभी सेवाएं, वॉइस कॉल, मैसेज और डाटा सभी मुफ्त हैं।

पूरे भारत में नहीं लगेगी रोमिंग

पूरे भारत में नहीं लगेगी रोमिंग

रिलायंस जियो की इस नए एलान में एक और सबसे बड़ा एलान हुआ है। कंपनी के अन्य मुफ्त सेवाओं के साथ ही पूरे देशभर में रिलायंस जियो पर किसी भी नेटवर्क में कहीं रोमिंग नहीं लगेगी। यानी कि अब रोमिंग के झंझट से मुक्ति।

अन्य से कहीं गुना कम है डाटा प्लान की कीमत  रिलायंस जियो के बाद अब जो उपभोक्ता डाटा रिचार्ज कराने में कतराते थे वो भी बेझिझक डाटा का लाभ उठा सकेंगे। रिलायंस जियो में आपको अन्य कंपनियों की तरह 250 रुपए प्रति जीबी नहीं बल्कि मात्र 50 रुपए प्रति जीबी डाटा के हिसाब से सेवा मिलेगी।
 

अन्य से कहीं गुना कम है डाटा प्लान की कीमत रिलायंस जियो के बाद अब जो उपभोक्ता डाटा रिचार्ज कराने में कतराते थे वो भी बेझिझक डाटा का लाभ उठा सकेंगे। रिलायंस जियो में आपको अन्य कंपनियों की तरह 250 रुपए प्रति जीबी नहीं बल्कि मात्र 50 रुपए प्रति जीबी डाटा के हिसाब से सेवा मिलेगी।

अन्य से कहीं गुना कम है डाटा प्लान की कीमत
रिलायंस जियो के बाद अब जो उपभोक्ता डाटा रिचार्ज कराने में कतराते थे वो भी बेझिझक डाटा का लाभ उठा सकेंगे। रिलायंस जियो में आपको अन्य कंपनियों की तरह 250 रुपए प्रति जीबी नहीं बल्कि मात्र 50 रुपए प्रति जीबी डाटा के हिसाब से सेवा मिलेगी।

5 सितंबर के बाद से हर स्टोर में मिलेगा जियो 4जी सिम

5 सितंबर के बाद से हर स्टोर में मिलेगा जियो 4जी सिम

कंपनी एक अन्य एलान में कहा है कि जो भी लोग रिलायंस जियो 4जी सिम लेने के इच्छुक हैं वो यह सिम 5 सितम्बर से अपने पास के किसी भी रिलायंस स्टोर से 15 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं।

149रु से 4999 रु तक टैरिफ

149रु से 4999 रु तक टैरिफ

रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान 149 रु से शुरू होकर 4999 रु तक हैं। स्मॉल S साइज़ से और आपको मिलते हैं XXXL साइज़ तक में प्लान उपलब्ध हैं।

50 रुपए प्रति जीबी

50 रुपए प्रति जीबी

50 रुपये में एक GB 4जी डेटा मिलेगा। अगर 1 GB से ज्यादा डेटा खर्च हुआ, तब 25 रुपये प्रति GB के दाम से नेट इस्तेमाल कर सकेंगे।

व्हाट्सएप हो या न हो, जियो है न

व्हाट्सएप हो या न हो, जियो है न

यदि आप जियो टू जियो नंबर पर चैट कर रहे हैं तो वो हमेशा के लिए मुफ्त होगी। यहाँ तक कि आपको त्यौहारों पर भी इसके लिए कोई रिचार्ज नहीं करना होगा। तो अब व्हाट्सएप हो या न हो, जियो है न!

2017 तक भारत की 90 फीसदी लोगों तक 4जी

2017 तक भारत की 90 फीसदी लोगों तक 4जी

रिलायंस जियो ने अपने लाइव लॉन्च में एलान किया है कि उनका 2017 तक टारगेट है भारत की 90 फीसदी जनता तक 4जी सुविधा पहुंचना। अब हर घर में होगा 4जी।

छात्र-छात्राओं को 25 प्रतिशत ज्यादा डाटा

छात्र-छात्राओं को 25 प्रतिशत ज्यादा डाटा

रिलायंस जियो की सेवा में छात्र-छात्राओं को एक फायदा मिलेगा, जिसमें उसमें हर डाटा प्लान में 25 प्रतिशत अधिक डाटा मिलता है। इसके लिए छात्रों को केवल अपना आईडी प्रूफ दिखाना होगा।

देशभर में 10 लाख वाईफाई जोन

देशभर में 10 लाख वाईफाई जोन

रिलायंस जियो का दावा है कि वह 10 लाख वाईफाई ज़ोन देशभर में बनाएगा। साथ ही जियो 18,000 शहर और 2 लाख गांव तक अपनी सुविधा पहुंचाएगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Reliance jio 4G launch: Mukesh Ambani announces free voice call and 50 rs per GB data. All you need to about the new plans of Reliance jio 4G in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X