कभी भी बंद हो सकता है आपका रिलायंस जियो!

By Agrahi
|

हर फेमस हो रही चीज के साथ कुछ न कुछ चलता है रहता है। काफी कम समय में लोगों को अपनी ओर आकर्षक करने वाली रिलायंस जियो के लिए कुछ मुसीबतें हो सकती हैं। अब खबर है कि जियो 4जी प्रीव्यू ऑफर में कुछ क़ानूनी परेशानी झेलने को मिल सकती है। जिसका कारण है कि कंपनी ने अभी इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है।

खरीदने से पहले जान लें रिलायंस जियो से जुड़ी ये जरुरी बातेंखरीदने से पहले जान लें रिलायंस जियो से जुड़ी ये जरुरी बातें

कभी भी बंद हो सकता है आपका रिलायंस जियो!

एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया ने ट्राई ने अपील की है कि वह रिलायंस जियो पर फाइन लगाए। ऐसा इसलिए क्योंकि रिलायंस सरकार को बिना स्पेक्ट्रम व अन्य फीस देकर प्रीव्यू ऑफर पेश कर रही है। इस सब में अन्य टेलिकॉम कंपनियों की अगुवाई सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (सीओएआई) कर रही है।

लीजिए अब कार्बन और लावा फोन पर भी जियो 4जीलीजिए अब कार्बन और लावा फोन पर भी जियो 4जी

कभी भी बंद हो सकता है आपका रिलायंस जियो!

सीओएआई के अनुसार नए टेलिकॉम कंपनियों के आने से पुरानी कंपनियों को अपना मार्केट शेयर बचाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। वहीं रिलायंस जियो का कहना है कि अन्य कंपनियां उनके प्रवेश में रूकावटे डाल रही हैं।

तो इसलिए सबसे फ़ास्ट है रिलायंस जियो 4जी!तो इसलिए सबसे फ़ास्ट है रिलायंस जियो 4जी!

कभी भी बंद हो सकता है आपका रिलायंस जियो!

मोबाइल कंपनियों का पक्ष रखने वाली इस संस्‍था का कहना है कि रिलांयस जियो प्रतिद्वंदी कंपनियों भारती एयरटेल, आइडिया सेल्‍युलर, वोडाफोन के नेटवर्क को चोक कर रही है। वह ट्रायल के नाम पर पूरी सेवाएं दे रही हैं। दूरसंचार विभाग को खत लिखकर कहा गया है कि इसके कनेक्‍शन रोके जाने चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance jio can face legal trouble for its preview offer. All you need to know about this in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X