अब भी जारी है जियो का समर सरप्राइज ऑफर, आदेश के बाद भी नहीं लगी रोक

रिलायंस जियो का समर सरप्राइज ऑफर अब भी जारी है, जियो ने अभी इस ऑफर पर रोक नहीं लगाई है।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो और जियो यूज़र्स को उस दिन जरा जोर का झटका लगा जब ट्राई ने समर सरप्राइज ऑफर पर रोक लगाने के आदेश दिए। हालांकि जियो ने इस ऑफर पर अब भी रोक नहीं लगाई है। जियो अब भी अपने यूज़र्स को यह ऑफर दे रहा है।

...और फेसबुक पर हुई सुसाइड की लाइव स्ट्रीमिंग...और फेसबुक पर हुई सुसाइड की लाइव स्ट्रीमिंग

अब भी जारी है जियो का समर सरप्राइज ऑफर, आदेश के बाद भी नहीं लगी रोक

जियो की वेबसाइट www.jio.com पर एक नोटिफिकेशन दिखाई देता है। इस नोटिफिकेशन में कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों जियो का समर सरप्राइज ऑफ़र बंद हो जाएगा। लेकिन यदि यूज़र्स उससे पहले इसे सब्सक्राइब करा लेते हैं तो यूज़र्स को सभी सुविधाएं दी जाएंगी। हालांकि जियो ने इस ऑफर के समाप्त होने की तारिख नहीं बताई है।

सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो, कई बजट फोन के लिए बना खतरासैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो, कई बजट फोन के लिए बना खतरा

अब भी जारी है जियो का समर सरप्राइज ऑफर, आदेश के बाद भी नहीं लगी रोक

रिलायंस जियो की वेबसाइट पर यह जानकारी भी दी गई है कि ट्राई ने जियो के समर सरप्राइज ऑफर को वापस लेने के आदेश दिए हैं। इसलिए जल्द ही यह ऑफर बंद कर दिया जाएगा।

ये है जियो समर सरप्राइज ऑफर
जियो के इस नए ऑफर का नाम है जियो समर सरप्राइज। यह खास प्राइम मेंबर्स के लिए ही है। इसके तहत जो भी यूज़र्स 15 अप्रैल से जियो की प्राइम मेंबरशिप लेते हैं वह यदि साथ में 303 रुपए का रिचार्ज करवाएं उन्हें अगले तीन महीनों तक के लिए सभी सेवाएं मुफ्त मिलेंगी। जिसका मतलब है आप जैसे अब तक फ्री सेवाएं ले रहे थे ठीक वैसे ही आपको अगले तीन महीने तक फ्री सर्विस मिलेगी। जिसमें इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड मैसेज, एप्स आदि सभी शामिल होंगे। लेकिन ध्यान रहे कि यह दोनों रिचार्ज (99 रुपए की मेंबरशिप और 303 रुपए का प्लान) आपको 15 अप्रैल से पहले करवाने होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance jio continues it's summer surprise offer. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X