जियो का फ्री ऑफर पड़ा भारी, आरकॉम और आईडिया को बड़ा नुकसान

रिलायंस जियो के फ्री ऑफर का नुकसान आईडिया और आरकॉम को झेलना पड़ा है।

By Agrahi
|

वर्तमान में चल रहे फाइनेंशियल इयर (वित्तीय वर्ष) की तीसरी तिमाही में आइडिया सेलुलर को 478.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया, 'भारतीय मोबाइल उद्योग ने अक्टूबर से दिसंबर 2016 की तिमाही में एक अभूतपूर्व व्यवधान देखा, जिसका मुख्य कारण क्षेत्र की नई कंपनी द्वारा प्रमोशन के लिए मुफ्त वॉयस और डेटा मुहैया कराना रहा।'

जियो का फ्री ऑफर पड़ा भारी, आरकॉम और आईडिया को बड़ा नुकसान

कंपनी ने कहा कि मुफ्त प्रमोशन का सबसे ज्यादा असर मोबाइल डेटा के कारोबार पर पड़ा। बयान में कहा गया, 'आइडिया ने पहली बार मोबाइल डेटा के ग्राहकों में 55 लाख की कमी देखी है, जबकि हमारे पास मोबाइल डेटा के कुल ग्राहक 4.86 करोड़ है, जबकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान इनकी संख्या 5.41 करोड़ थी।'

जियो का फ्री ऑफर पड़ा भारी, आरकॉम और आईडिया को बड़ा नुकसान

आईडिया के अलावा आरकॉम को जियो का ऑफर भारी पड़ा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस कम्यूनिकेशंस को 531 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। कंपनी ने तीन कारकों को नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

लॉन्च से पहले लीक हुई मिज़ू एम5एस की कीमतलॉन्च से पहले लीक हुई मिज़ू एम5एस की कीमत

इसका कारण बताते हुए कंपनी ने कहा, 'उद्योग में प्रतिस्पर्धा में अभूतपूर्व तीव्रता देखी गई। कंपनी द्वारा अपने लाभप्रद सीडीएमए कारोबार को पूरी तरह बंद करने के बाद की यह पहली संपूर्ण तिमाही रही, और इस दौरान परिशोधन और ब्याज व्यय में वृद्धि हुई है। 800 मेगाहर्टज स्पेक्ट्रम के पूंजीकरण के लिए उदारीकरण शुल्क के रूप में 278 करोड़ रुपये व्यय किए गए।'

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 4,922 करोड़ रुपये रहा, जो कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5,142 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि डेटा इस्तेमाल करने वालों ग्राहकों की कुल संख्या 3.2 करोड़ रही, जिसमें 2.34 करोड़ 3जी और 4 जी ग्राहक समीक्षाधीन तिमाही के दौरान जुड़े। कंपनी का कुल डेटा ट्रैफिक 93.7 अरब मेगाबाइट्स रहा, जोकि तिमाही आधार पर 10 फीसदी कम है। कंपनी का कहना है कि ट्रैफिक में कमी का मुख्य कारण तेज प्रतियोगिता का बढ़ना है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance jio effect: Idea and Rcom reported loss. Read detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X