जियो का इफेक्‍ट, वोडाफोन यूजरों की बल्‍ले-बल्‍ले

वोडाफोन अपने यूजर्स को 24 रूपए में पूरे महीने इंटरनेट सुविधा देने वाला है। जानिए क्‍या है इस ऑफर में खास बात

By Aditi
|

वोडाफोन, भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कम्‍पनियों में से एक है। लेकिन इन दिनों भारत में जियो के आने की वजह से लोगों के बीच वोडाफोन का क्रेज, कम होता जा रहा है और वो जियो की ओर भागते जा रहे हैं।

जियो का इफेक्‍ट, वोडाफोन यूजरों की बल्‍ले-बल्‍ले

ऐसे में अपने यूजर्स को होल्‍ड रखने के लिए वोडाफोन ने अपने कई प्‍लान में बदलाव किया है और उन्‍हें कम कीमत में अच्‍छी सुविधाएं देने की शुरूआत की है।

बीएसएनएल की धमाकेदार स्‍कीमबीएसएनएल की धमाकेदार स्‍कीम

ऐसी ही एक सुविधा, 24 रूपए में महीने भर का नेट पैक है। 24 रूपए का यह नेट पैक पूरे 30 दिनों के लिए वैध होगा। हालांकि इसमें यूजर्स को कितने जीबी या एमबी का डेटा मिलेगा, उस बारे में कम्‍पनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। यह नेट पैक, एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र या प्रांत में थोड़ा भिन्‍न हो सकता है।

एयरटेल दे रहा है फ्री वॉयस कॉल ऑफरएयरटेल दे रहा है फ्री वॉयस कॉल ऑफर

यह पैक, 2जी, 3जी और 4जी, सभी प्रकार के नेटवर्क को सर्पोट करेगा। यह यूजर पर निर्भर करता है कि वह किस नेटवर्क को सेलेक्‍ट करके इसका इस्‍तेमाल करेगा।

जियो का इफेक्‍ट, वोडाफोन यूजरों की बल्‍ले-बल्‍ले

इस ऑफर को रिलायंस जियो के हैप्‍पी न्‍यू ऑफर आने के बाद लाया गया। चूँकि जियो ने अपनी सेवाओं का विस्‍तार करते हुए 31 मार्च तक सभी सुविधाओं को बढ़ा दिया और इसे हैप्‍पी न्‍यू ईयर नाम दिया, जिसकी वजह से बाकी की टेलीकॉम कम्‍पनियों को झटका लगा और उनके बचे हुए यूजर्स भी स्‍वीच होने लगे। बहुत सारे नेटवर्क कई लुभावने ऑफर ला रहे हैं ताकि यूजर्स को बढ़ा सकें।

जियो का इफेक्‍ट, वोडाफोन यूजरों की बल्‍ले-बल्‍ले

वोडाफोन ने यूजर्स को अन्‍य नेटवर्क से अपने नेटवर्क पर स्‍वीच करने के लिए कई आकर्षक प्‍लान को लांच किया है।

खैर, अब देखना ये है कि 24 रूपए और 30 दिन की वैधता वाले इस प्‍लान में कितना डेटा मिलता है और क्‍या वह डेटा, यूजर्स के लिए पर्याप्‍त होगा।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone introduces Rs. 24 data pack with a validity of 1 month to combat Reliance Jio. This way, Vodafone is in plans to combat Reliance Jio that offers free data per day. Take a look at the plan from here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X