93 रुपए में 10 जीबी डाटा, आप थक जाएंगे लेकिन डाटा नहीं होगा खत्म!

By Agrahi
|

टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस कम्युनिकेशन्स अगले सप्ताह से रिलायंस जिओ नेटवर्क के माध्यम से सीडीएमए उपभोक्ताओं को 4जी सेवा उपलब्ध कराएगा। इतना ही नहीं इसके कंपनी उपभोक्ताओं को बड़ा उपहार भी देने वाली है। जी हां! कंपनी उपभोक्ताओं को केवल 93 रुपए में 10जीबी डाटा देगी।

सबसे दमदार स्मार्टफोन ऑनर 5C लॉन्च, कीमत 10,999 रुपएसबसे दमदार स्मार्टफोन ऑनर 5C लॉन्च, कीमत 10,999 रुपए

जानकारी के मुताबिक अनिल अंबानी की कंपनी उन सीडीएमए उपभोक्ताओं को यह सेवा देगी जो अपग्रेड चाहते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलिकॉम के साथ शेयर किए डाटा में कंपनी ने कहा है कि 8 मिलियन उपभोक्ताओं में से करीब 90 प्रतिशत लोगों ने 4जी के लिए अपग्रेड कराया है।

केवल 20 रुपए में एंजॉय करें 100 से टीवी चैनल!केवल 20 रुपए में एंजॉय करें 100 से टीवी चैनल!

#1

#1

आरकॉम 4जी, 10 GB डाटा 93 रुपए में उपलब्ध कराएगी। हालांकि यह कई राज्यों में ये डाटा 97 रुपये में भी मिल सकता है।

#2

#2

रिलायंस जिओ की ये सेवा 4जी सीडीएमए उपभोक्ताओं को अगले हफ्ते से मिलनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल यह डाटा ऑफर सिर्फ CDMA कस्टमर्स के लिए चुनिंदा सर्किल्‍स में ही उपलब्ध होगा।

#3

#3

दूरसंचार विभाग को बुधवार को लिखे गए एक पत्र में कंपनी ने कहा कि शुरू में नेटवर्क स्थानांतरण मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात और आंध्र प्रदेश जैसे 12 प्रमुख सर्किलों में होगा।

#4

#4

कहा जा रहा है कि प्रथम चरण के सात अन्य सर्किलों में हैं महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश पूर्व, उत्तर प्रदेश (पश्चिम), ओडिशा, मध्य प्रदेश और बिहार. आरकॉम के ग्राहक मध्य जुलाई से छह और सर्किलों में 4जी एलटीई नेटवर्क पर सेवा हासिल करेंगे।

#5

#5

कंपनी ने पहले ही 6,600 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान कर 20 सर्किलों में अपने 850 मेगाहट्र्ज बैंड स्पेक्ट्रम का उदारीकरण कर लिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance jio to offer 10 GB data at just ruppes 93. This offer is for CDMA users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X