अब आपके घर पहुंचाए जाएंगे जियो सिम और JioFi हॉटस्पॉट

जियो अपने जियोफाई 4जी राउटर को मौज़ूदा डेटा कार्ड, डोंगल या वाई-फाई हॉटस्पॉट राउटर से एक्सचेंज ऑफर दे रही है।

By Neha
|

रिलांयस जियो ने लॉन्च के साथ ही इंडिया में सभी टेलीकॉम कंपनियों को कॉम्पिटिशन दिया है। अब जियो अपने नए प्लान के साथ एक बार फिर बाकी कंपनियों को पीछे छोड़ने वाली है। जियो अब यूजर्स के घर सिमकार्ड के साथ JioFi 4जी हॉटस्पॉट पहुंचाएगी। इसके लिए यूजर्स को किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा, सिर्फ सिर्फ माय जियो ऐप डाउनलोड कर कूपन जेनरेट करना होगा।

 अब आपके घर पहुंचाए जाएंगे जियो सिम और JioFi हॉटस्पॉट

रिलायंस ने अपने प्रमोशनल पीरियड में नए ग्राहक जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। अब जियो एक बार फिर नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए प्लान लेकर आई है। रिलायंस जियो के नए प्लान में 600 से ज्यादा शहरों में जियो सिम डिलीवरी की जाएगी। इसके साथ ही JioFi 4G हॉटस्पॉट भी 90 मिनट के भीतर यूजर के घर पहुंचाया जाएगा।

इसके लिए यूजर को सबसे पहले MyJio ऐप डाउनलोड करना होगा और उसमें कूपन जेनेरेट करना होगा। इसके बाद सिम की डिलीवरी के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना होगा। जियो के वेबसाइट पर जाकर सिम के लिए अप्लाई करना होगा। अपना पिन कोड डालकर एक बार चैक करलें कि उस स्थान पर डिलीवरी है या नहीं।

इसके बाद यूजर को दर्ज की गई मेलआईडी पर इनविटेशन मिल जाएगा। बता दें कि ये सर्विस पूरी तरह फ्री है। इसे प्राप्त करने के लिए यूजर के पास अपना आधार कार्ड होना जरूरी है। यूजर द्वारा पुराना डोंगल एक्सचेंज करने पर नए JioFi के लिए 100 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Reliance Jio 4G SIM is now home delivered to more than 600 towns across India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X