31 दिसंबर तक रिलायंस में सबकुछ फ्री

By Agrahi
|

रिलायंस जियो ने मुंबई में आयोजित अपनी सलाना आम बैठक में जियो नेटवर्क का एलान कर दिया है। इस बैठक में चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने अपनी जियो 4जी सेवा से जुड़े कई बड़े एलान किए हैं। कंपनी का सबसे बड़ा एलान 50 रुपए प्रति जीबी डाटा, रोमिंग को लेकर और वॉइस कॉल से है। साथ ही कहा गया है कि 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो की सभी सेवाएं मुफ्त होंगी।

 

अपने एरिया में कैसे पाएं रिलायंस जियो 4जी सिमअपने एरिया में कैसे पाएं रिलायंस जियो 4जी सिम

31 दिसंबर तक रिलायंस में सबकुछ फ्री

रिलायंस जियो ने अपनी बैठक में जो भी घोषणाएं की हैं, वो भारत की टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव लेकर आने वाली है। कंपनी ने अपने रिलायंस जियो नेटवर्क में फ्री वॉइस कॉल देने का एलान किया है। जो कि लाइफटाइम के लिए है। साथ ही रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं को देशभर में रोमिंग का शुल्क नहीं चुकाना होगा।

 

50 रु प्रति जीबी डाटा के अलावा ये हैं 10 खास बातें!50 रु प्रति जीबी डाटा के अलावा ये हैं 10 खास बातें!

31 दिसंबर तक रिलायंस में सबकुछ फ्री

रिलायंस जियो का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को आधार कार्ड से मात्र 15 मिनट में नया कनेक्शन मिल जाएगा। आप किसी भी नजदीक के रिलायंस स्टोर में जाकर अपने आईडी प्रूफ दिखाकर रिलायंस जियो सिम प्राप्त कर सकते हैं।

अपने एंड्रायड फोन में ऐसे इस्तेमाल करें रिलायंस जियो 4जी सिमअपने एंड्रायड फोन में ऐसे इस्तेमाल करें रिलायंस जियो 4जी सिम

31 दिसंबर तक रिलायंस में सबकुछ फ्री

रिलायंस जियो सिम लाइफ स्मार्टफोन के साथ ही सैमसंग, एलजी, पैनासॉनिक, माइक्रोमैक्स, यू, आसुस, अल्काटेल, टीसीएल, वीडियोकॉन, जियोनी, लावा और कार्बन के 4जी स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। आप इन फोन पर जियो सिम के प्रीव्यू ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Best Mobiles in India

English summary
Reliance jio offers free voice call for lifetime and many more mind bobbling offers. here is all you need to know

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X