शुरू हुई रिलायंस जियो होम डिलीवरी, जानिए क्या आपके शहर में है!

रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए अब तक सबसे बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। यूज़र्स अब घर बैठे 4जी जियो सिम पा सकते हैं।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो सिम के लिए लोगों ने रिलायंस स्टोर्स के बाहर लम्बी लम्बी लाइन लगाई, घंटों खड़ी रहे। इसके बाद ही जियो के बारे में हमने यह भी सुना है कि सिम जल्द ही होम डिलीवरी के लिए उपलब्ध रहेगा। तो लीजिए सिम अब होम डिलीवरी के लिए उपलब्ध है।

 

रुपए नहीं हैं, तो उधार में करें ओला की सवारी!रुपए नहीं हैं, तो उधार में करें ओला की सवारी!

शुरू हुई रिलायंस जियो होम डिलीवरी, जानिए क्या आपके शहर में है!

रिलायंस जियो के हाल ही में आए पोस्ट के अनुसार पता चलता है कि जियो की होम डिलीवरी शुरू हो चुकी है। जियो की होम डिलीवरी 12 मेट्रोपोलिटन शहरों में शुरू हुई है।

व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग की 5 एडवांटेज जो हैं सबसे काम की!व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग की 5 एडवांटेज जो हैं सबसे काम की!

जो भी यूज़र्स अपने रिलायंस जियो 4जी सिम का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए अब खुशखबरी है। आप बिना कतार में खड़े हुए, बिना घंटों इंतजार किए हुए अपना जियो सिम पा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन कुछ फॉर्मेलिटी पूरी कर सिम मिल जएगा।

गूगल बता रहा है, 'कौन सा एटीएम है पास, और किसमें है कैश'!गूगल बता रहा है, 'कौन सा एटीएम है पास, और किसमें है कैश'!

चलिए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा।

जियो फेसबुक पर जाएं

जियो फेसबुक पर जाएं

अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग इन करें। इसके बाद आपको रिलायंस जियो के फेसबुक पेज पर जाना होगा। यहाँ पर आपको एक एड दिखाई देगा, जिस पर लिखा होगा, 'गेट यौर जियो सिम होम डिलीवर्ड'।

साइन अप विकल्प पर क्लिक करें

साइन अप विकल्प पर क्लिक करें

उसी एड पर आपको साइन अप का विकल्प मिलेगा, यूज़र को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपसे कुछ जानकरियां मांगी जाएंगी, जिसे आपको उपलब्ध कराना है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

पर्सनल डिटेल्स
 

पर्सनल डिटेल्स

जियो आपसे कुछ पर्सनल इनफार्मेशन भी मांगेगा, जिसमें आपसे ईमेल आईडी, शहर आदि की जानकारी होगी। इन शहरों में 12 शहर ही मौजूद हैं। इनमें अहमदाबाद, बैंगलोर, चड़ीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, नवी मुंबई, पुणे और विशाखापत्तनम शामिल हैं।

शेड्यूल सिम डिलीवरी पर क्लिक करें

शेड्यूल सिम डिलीवरी पर क्लिक करें

सभी जानकारी सही भरने के बाद, यूज़र को शेड्यूल सिम डिलीवरी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको जियो सिम जल्द ही डिस्पैच कर दिया जाएगा।

ध्यान में रखें

ध्यान में रखें

एक प्रूफ डॉक्यूमेंट की तरह आपको आधार कार्ड देना होगा और प्रेजेंट एड्रेस पर मौजूद रहना होगा। सिम कार्ड की डिलीवरी प्रेजेंट एड्रेस पर ही होगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Reliance Jio SIM Home Delivery Debuts in 12 Cities: Here's How to Get it Delivered. Read in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X