ट्विटर में एक आईटी कंसल्‍टेंट को बना डाला डच सॉकर प्‍लेयर

|

अफवाहों का कोई रुख नहीं होता है वे कभी भी फैल सकती हैं ऐसा ही कुछ हुआ आईटी और टेलिकॉम में कंस्‍लटेंट रवी विश्‍वेश्‍वरर्या शारदा प्रसाद के साथ जिनका ट्विटर पर @rvp के नाम से एकाउंट हैं। लेकिन दुनिया के टॉप सॉकर प्‍लेयर रॉबिन वेन परर्सिया को उनके कई फैन RVP के नाम से जानते है @Persie_Official बस यहीं से कंफ्यूजन की शुरुआत होती है।

सॉकर प्‍लेयर रॉबिन वेन परसिया ने अपना कैरियर की शुरुआत मैनचेस्‍टर यूनाइटेड और डच नेशनल टीम में बतौर खिलाड़ी से की थी। हद तो तब हो गई जब टेलिकॉम कंस्‍लटेंट रवी विश्‍वेश्‍वरर्या शारदा प्रसाद के एकाउंट में सॉकर प्‍लेयर रॉबिन वेन परसिया के फैन धड़ाधड़ ट्विट का रिप्‍लाई करने के साथ उनके मैसेज री ट्विट करने लगें।

ट्विटर में एक आईटी कंसल्‍टेंट को बना डाला डच सॉकर प्‍लेयर

सोमवार की रात 20 वे इंग्‍लिश प्रीमियर लीग के मैचे में हार के कारण रॉबिन परसिया के कई फैन्स ने अपनी नाराजगी रवी विश्‍वेश्‍वरर्या को ट्विट करके जताई जबकि रवि अपने बिजनेस पर ध्‍यान लगा रहे थे। बीबीसी के अनुसार प्रसाद को रोज करीब 10,000 से ज्‍यादा लोग ट्विट कर रहे हैं, इसके अलावा उन्‍हें अपने ट्विटर एकाउंट को हैक करने से जुड़ी कई मेल भी आ रही हैं।

प्रसाद ने इस घटना के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा "मैं इस बात को समझता हूं कि लोग परसिया के फैन हैं और वे उन्‍हें ही बधाई दे रहे हैं लेकिन मेरे लिए ये एक कारी बकवास है "। सोमवार को हुई घटना के बाद प्रसाद ने अपने कई फैन्‍स को अपने बारे में जानकारी दी जिसके बाद अब धीरे-धीरे लोगों का कंफ्यूजन दूर हो रहा है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X