सैमसंग ने लांच किया अपना पहला टाइजेन स्‍मार्टफोन

|

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी सैमसंग ने अपना बहुप्रतिक्षित जेड1 स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया। यह कंपनी के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम 'टाइजेन' पर चलता है। इसकी कीमत 5,700 रुपये रखी गई है।

पढ़ें: 6 गैजेट जो आपके "होम" को बना देंगे "स्‍मार्ट होम"

सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अध्यक्ष ह्यून चिल होंग कहा, "भारत में स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है। कई उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन पर अपनी पसंद के वीडियो, टेलीविजन कार्यक्रम, वीडियो गेम्स तथा कई तरह के एप्स का आनंद उठाना चाहते हैं।

सैमसंग ने लांच किया अपना पहला टाइजेन स्‍मार्टफोन

यह स्मार्टफोन बुधवार से बाजार में उपलब्ध होगा। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन का रियर कैमरा 3.1 मेगापिक्सल, जबकि फ्रंट कैमरा वीजीए है। इसकी इंटरनल मेमरी चार जीबी है, जबकि रैम की क्षमता 768 एमबी है और 1599 एमएएच की बैटरी लगी है।

फोन का डिस्प्ले चार इंच का है, जो डब्ल्यूवीजीए पीएलएस है, जिसमें ग्राहक कई तरह के गेम्स, वीडियो तथा अन्य एप का मजा ले सकते हैं। जेड1 के खरीदार रिलायंस कम्युनिकेशन तथा एयरसेल के 3जी के साथ इंटरनेट व सोशल नेटवर्किं ग साइट्स का लुत्फ उठा सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung's first smartphones to be powered by its Tizen operating system have gone on ...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X