सैमसंग ने लांच किए दो नए मेटल स्‍मार्टफोन

|

पिछले हफ्ते खबरें मिल रहीं थी सैमसंग ने गैलेक्‍सी ए 7 स्‍मार्टफोन फलीपीन्‍स के बाजारों में लांच कर दिया है। इस हफ्ते सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर ए7 को ग्‍लोबली बाजारों में उतार दिया है।

पढ़ें: 6 गैजेट जो आपके "होम" को बना देंगे स्‍मार्ट होम

मेटल यूनीबॉडी के नए हैंडसेट की कीमत के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालाकि फलीपीन्‍स में इसे 34,700 रुपए की अनुमानित कीमत में उतारा गया है। ऑक्‍टाकोर सैमसंग ए7 दो अलग-अलग चिपसेट वैरियंट में आपको मिलेगा।

पढ़ें: हाईटेक गैजेट जो आपके घर को बना देंगे भविष्‍य के घर

सैमसंग ने लांच किए दो नए मेटल स्‍मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्‍सी ए7 में दिए गए फीचर

फोन में 64 बिट क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 615 एसओएस और 32 एक्‍सनॉस 5430 एसओसी चिपसेट के दो ऑप्‍शन दिए गए हैं। दोनों मॉडलों में 2 जीबी रैम दी गई है। दोनों चिपसेट वैरियंट में आपको 4जी एलटीई फीचर का ऑप्‍शन मिलेगा। 5.5 इंच की सुपर एमोल्‍ड डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन में 720x1280 पिक्‍सल सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग ने गैलेक्‍सी एस 7 में एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस दिया गया है जो इस समय पुराना हो चुका है वहीं दूसरी ओंर कंपनी ने लॉलीपॉप अपडेट को लेकर अभी कोई बयान नहीं दिया है।

सैमसंग ने लांच किए दो नए मेटल स्‍मार्टफोन

ए7 में 13 मेगापिक्‍सल का मेन ऑटोफोकस रियर कैमरा लिड फ्लैश के साथ दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है। इसके अलावा कैमरे में वाइड सेल्‍फी, रियर कैम सेल्‍फी, ब्‍यूटी फेस जैसे कई दूसरे फीचर दिए गए हैं।

16 जीबी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 64 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। कनेक्‍टीविटी के लिए ब्‍लूटू‍थ 4.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस, एजीपीएस, एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं। 2600 एमएएच बैटरी के साथ फोन में दिया गया अल्‍ट्रापॉवर सेविंग मोड ज्‍यादा बैटरी बैकप देता है। इसके साथ प्राइवेट मोड, मल्‍टी स्‍क्रीन और क्‍विक कनेक्‍ट जैसे सैमसंग फीचर दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The octa-core Samsung Galaxy A7 will be arriving in two different chipset-variants depending on the region.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X