जल्द होने को है सैमसंग का धमाका, जानिए क्या है ये!

By Agrahi
|

मार्केट में स्मार्टफोन की दौड़ बेहद तेज हो चुकी है। कई छोटी कंपनियां भी इस दौड़ में आगे निकल रही हैं। सैमसंग भी अपने यूज़र्स को कुछ नया और कुछ खास देने के लिए काम कर रहा है। फिलहाल सैमसंग अपनी ए सीरीज़ को आगे बढ़ा रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही ए सीरीज़ में नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8 लॉन्च करने वाली है।

हर एंड्रायड यूज़र को पता होने चाहिए ये 5 शॉर्टकट!हर एंड्रायड यूज़र को पता होने चाहिए ये 5 शॉर्टकट!

सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च के लिए सभी तैयारियां भी कर ली हैं। सैमसंग ने इससे पहले अपनी ए सीरीज़ में गैलेक्सी ए3 (2016), गैलेक्सी ए5 (2016) और गैलेक्सी ए7 (2016) लॉन्च किए हैं। अब उम्मीद है कि गैलेक्सी ए8 (2016) भी जल्द ही सबके सामने होगा। हालाँकि कंपनी ने इसे अब तक ऑफिशियल नहीं बनाया है।

जानिए इयरफोन पर बने डॉट का रहस्‍यजानिए इयरफोन पर बने डॉट का रहस्‍य

सैमसंग के इस कथित स्मार्टफोन को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है। जिसके साथ ही इसके कुछ स्पेसीफिकेशन भी बताए गए हैं। आइए नज़र डालते हैं उन फीचर्स पर जिनकी उम्मीद सैमसंग के आने वाले गैलेक्सी ए8 से की जा रही है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2016) में 64 बिट एक्सीनॉस 7420 ऑक्टा कोर चिपसेट, 1.5GHz प्रोसेसर दिया गया है।

रैम

रैम

फोन में 3जीबी की दमदार रैम दी गई है। स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर को 3जीबी रैम का साथ काफी शानदार परफ़ॉर्मर बना सकता है।

एचडी डिस्प्ले

एचडी डिस्प्ले

खबर है कि इस स्मार्टफोन में 5.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी जाए। फोन की इंटरनल स्टोरेज 32जीबी की होगी।

16 मेगापिक्सल कैमरा
 

16 मेगापिक्सल कैमरा

इस फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

जल्द हो सकता है लॉन्च

जल्द हो सकता है लॉन्च

स्मार्टफोन की अन्य डिटेल्स हो सकता है लॉन्च के साथ ही प्राप्त हों, साथ ही इन फीचर्स की भी पुष्टि हो पाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung galaxy A8 with 3GB ram and 16MP camera. Know about this upcoming smartphone of samsung in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X