सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 के लिए हो जाएँ तैयार, मिलेगी ख़ास सरप्राइज़!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन की दुनिया में खुद को साबित कर चुकी मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग अपनी तकनीकी खूबियों के कारण जानी जाती है। कंपनी के नए-नए इनोवेशन और फीचर्स ने लोगों के दिलों में अपनी ख़ास पहचान कायम कर ली है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले प्रोडक्ट में हर बार कुछ नया देखने को मिलता है। यही वजह है कि सैमसंग के नए प्रोडक्ट बहुत जल्द मार्केट में छा जाते हैं। इस बार भी सैमसंग कुछ ऐसा ही करने वाला है।

टॉप 10 अल्ट्रा बजट फोन, कीमत 4 से 6 हजार!

कंपनी अपने नए प्रोडक्ट गैलेक्सी नोट 6 के साथ ग्राहकों के बीच आने वाली है। अनुमान के मुताबिक़ इस फोन को जुलाई महीने में लॉन्च किया जाने वाला है। सूत्रों की मानें तो गैलेक्सी नोट 6 एक लैपटॉप हाइब्रिड डिवाइस होगा, जिसे एंड्राइड एन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस शानदार डिवाइस की कुछ खूबियाँ हमें पता चली हैं, जिन्हें हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। आइये जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 की विशेषताओं के बारे में:

डिलीट हुए व्हाट्सएप मैसज को ऐसे करें रिकवर!

#1

#1

सबसे पहले इस डिवाइस के डिस्प्ले की बात करते हैं। बीते फरवरी माह में वीबो लीक्स्टर ने गैलेक्सी नोट 6 के बारे में पोस्ट किया था। ये खूबियाँ यूजर्स को प्रभावी करने वालीं होने के साथ ही अविश्वसनीय भी थीं। बताया जा रहा है कि इस हैंडसेट का डिस्प्ले साइज 5.8 इंच का होगा इसमें RGB अमोलेड डिस्प्ले का फीचर होगा।

#2

#2

स्मार्टफोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए अच्छी रैम का होना बहुत जरूरी है। इस पर सैमसंग का फोकस भी है। कहा गया है कि गैलेक्सी नोट 6 में 6GB की रैम होगी। यह स्मार्टफोन/टैबलेट की दुनिया में सबसे ज्यादा होगी। इससे बेहतर परफोर्मेंस और आसान संचालन के साथ ही मल्टी टास्किंग के लिए भी बेहतर होता है।

#3

#3

सैमसंग का यह डिवाइस लैपटॉप हाइब्रिड वाला होगा। इसके साथ टचपेड जैसा अनुभव मिलेगा। फैबलेट का साइज लैपटॉप डॉक के जैसा होगा, जहाँ यह टचपेड के साथ-साथ लैपटॉप के सीपीयू की तरह काम करेगा।

#4

#4

अब तक आपने ड्यूल सिम फीचर तो सुना होगा, लेकिन इस डिवाइस के साथ आपको ड्यूल ओएस का फीचर भी मिलने वाला है। कंपनी इस डिवाइस में कुछ नया करने वाली है। जिससे यूजर्स को एक डिवाइस पर ही दो ओएस का अनुभव मिलेगा। यह डिवाइस वैसे तो एंड्राइड ओएस पर ही चलेगा, लेकिन लैपटॉप पर सेट करते ही इसका ओएस बदलकर विंडोज हो जाएगा। तो है न कमाल का ये डिवाइस।

#5

#5

गैलेक्सी नोट सीरीज की खासियत S-पेन है। गैलेक्सी नोट 6 गैलेक्सी नोट पेन के साथ आ सकता है। इस पेन की खासियत इसकी फ्लेक्सिबिलिटी होगी। इसे अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह पेन का तो काम करेगा ही, लेकिन अगर आपको कोई वीडियो देखना है, तो इसे स्टेंड के तौर पर भी यूज किया जा सकता है। है ना कमाल।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

पेन ड्राइव के बारे में जानिए 5 कमाल की ट्रिक्‍स

चुटकी में डाउनलोड करें अपनी फेवरेट मूवी!

डिलीट हुए व्हाट्सएप मैसज को ऐसे करें रिकवर!

हिंदी गिज़बॉटम

हिंदी गिज़बॉटम

ऐसी अन्य न्यूज़ के लिए पढ़ते रहे हिंदी गिज़बॉटलाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
This time around Samsung to give some surprises for the phablet fans - rumors abound that the Galaxy Note 6 will be a laptop hybrid device. The latest leak hints that Samsung Galaxy Note 6 is code named as Grace and will be released in July with Android N on board. Find out what we know more about the Phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X