19,499 रुपए में मिल रहा है सैमसंग गैलेक्‍सी एस 3

|

त्‍यौहारों के मौसम में सैमसंग के गैलेक्‍सी एस 3 में कई धमाकेदार ऑफर चल रहे हैं। कई ऑनलाइन साइटों एस3 स्‍मार्टफोन 20,000 रुपए से लेकर 19,000 रुपए के बीच मिल रहा है। कोरियन कंपनी सैमसंग ने पिछले हफ्ते गैलेक्‍सी एस 3 की कीमतों में कटौती की है, कटौती के बाद फोन की कीमत 25,000 रुपए हो गई थी। ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट पुराने फोन को एक्‍चेंज करने पर एस 3 में 5,400 रुपए का डिस्‍काउंट दे रहा है।

 

जबकि सैमसंग के ऑफीशियल ई-स्‍टोर में एस 3 की कीमत 25,000 रुपए है। सैमसंग का एस 3 भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले स्‍मार्टफोनों में से एक है। एस 3 के अलावा सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो में भी एक्‍चेंज ऑफर चल रहा है। बाजार में ग्रांड क्‍वाट्रो की कीमत 16,000 रुपए है। जबकि ऑनलाइन ऑफर के तहत क्‍वाट्रो 12,900 रुपए में मिल रहा है। तो अगर आप भी इस दीवाली सैमसंग के स्‍मार्टफोन में भारी डिस्‍काउंट का लाभ पाना चाहते हैं तो सैमसंग एस 3 और ग्रांड क्‍वाट्रो खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्‍सी एस 3 में दिए गए फीचर

HD Video Playback
8 MP Primary Camera
Gentle Curves and Lightweight Thin Design
4.8-inch HD Super AMOLED Display
1.4 GHz Quad Core Processor
Comfortable Grip
Android (Ice Cream Sandwich) OS
High Energy Efficient
Wi-Fi and 3G Enabled
कीमत- 24900 रुपए

सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो में दिए गए फीचर

TFT Capacitive touch screen is 4.7 inches in size
Android V4.1.2 Jelly Bean OS
5 MP Primary Camera
Shake to Update
ChatON
Turn Over to Mute
Dual SIM (GSM + GSM)
Easy Mode
Motion UI- Smart Alert
Powerful Performance
कीमत- 12,900 (एक्‍चेंज ऑफर)

Samsung galaxy s3

Samsung galaxy s3

गैलेक्‍सी एस 3 में 4.8 इंच की सुपर एचडी एमोल्‍ड डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन दी गई है।

Samsung galaxy s3

Samsung galaxy s3

एस3 का डिजाइन काफी आकर्षक है इसके किनारे कर्व शेप के है, हैंडसेट में तीन कलर ऑप्‍शन उपलब्‍ध हैं।

Samsung galaxy s3

Samsung galaxy s3

एस 3 में 8 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा साथ में लिड फ्लैश दिया गया है। वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा फीचर भी मौजूद है। 

 Samsung galaxy s3
 

Samsung galaxy s3

एस 3 में 1.4 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर और एंड्रायड आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस दिया गया है।

Samsung Galaxy Grand Quattro

Samsung Galaxy Grand Quattro

सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो में 4.7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 480 x 800 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy Grand Quattro

Samsung Galaxy Grand Quattro

फोन में 5 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा और 0.3 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है साथ में लिड लाइट सपोर्ट मौजूद है। 

Samsung Galaxy Grand Quattro

Samsung Galaxy Grand Quattro

एंड्रायड 4.1.2 जैलीबीन ओएस से लैस क्‍वाट्रो में 1.2 गीगाहर्ट कार्टेक्‍स ए 5 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X