सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4 जूम, कैमरा और स्‍मार्टफोन दोनों का मजा एक साथ लीजिए

|

सैमसंग का नया कैमरा स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एस 4 जूम ऑनलाइन ई स्‍टोर में प्री ऑडर के लिए उपलब्‍ध है। 29,390 रुपए के गैलेक्‍सी एस 4 जूम स्‍मार्टफोन फोटोग्राफी का एक नया एक्‍सपीरियंस देता है। इसमें स्‍मार्टफोन के साथ प्‍वाइंट एंड शूट डिजिटल कैमरा दिया गया है। सैमसंग ने पहली बार इस तरह डिजाइन वाला स्‍मार्टफोन लांच किया है। एंड्रायड ओएस पर रन करने वाले एस 4 जूम में स्‍मार्टफोन के सभी फीचरों के साथ एक अच्‍छे डिजिटल कैमरे के सभी फीचर दिए गए हैं।

पढ़ें: नोकिया के ये 10 फोन देंगे बड़े-बड़ों को टक्‍कर

एस4 एक तरह से एस 4 मिनी का हाइब्रिड वर्जन है जिसमें 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा सेंसर, 10 एक्‍स ऑप्‍टिकल जूम, जिनॉन फ्लैश और ऑप्‍टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन दिया गया है जो फोटो को धूंधला होने से रोकता है। वहीं अगर इसके स्‍मार्टफोन फीचर को देखें तो जूम में 4.3 इंच की सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन दी गई है जो कैमरा और स्‍मार्टफोन यूजरों के लिए परफेक्‍ट है साथ में 1.5 गीगाहर्ट का ड्युल कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम, 1.9 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा जो अच्‍छा वीडियो कॉलिंग सपोर्ट देता है। अब सबसे बड़ा सवाल उठता है।

पढ़ें: सैमसंग के 10 दमदार खिलाड़ी है ये गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन

बैटरी बैकप को लेकर जब तक आप स्‍मार्टफोन का प्रयोग कर रहें है तब तक आपको ज्‍यादा चिंता करने की कोई जरूरत नहीं लेकिन अगर आप कैमरा भी प्रयोग कर रहें है तो अपने साथ चार्जिंग किट रखें वैसे हम आपको बता दें एस 4 जूम में 2,330 एमएएच की बैटरी दी गई है।

पढ़ें: 15,000 रुपए के अंदर लेना चाहते हैं विंडो स्‍मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4 जूम फीचर (Samsung Galaxy S4 Zoom)

4.3 inches qHD sAMOLED touchscreen display
Android 4.2 Jelly Bean OS
1.5 GHz dual core processor
16 MP camera
1.9 MP of front camera and HD video features
8 GB of internal and upto 64 GB of expandable memory
Wi-Fi, Bluetooth,NFC and GPS with A-GPS supports
2330 mAh battery

पढ़ें: अपने स्‍मार्टफोन से कैसे लें पैनोरमा फोटो

एस 4 जूम में कनेक्‍टीविटी के लिए वाईफाई एचएसएपी प्‍लस, ब्‍लूटूथ, एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग के ई स्‍टोर से अगर आप सैमसंग एस 4 जूम बुक कराते हैं तो फोन के साथ में आपको एक फ्लिप कवर, साथ ही 3 महिने ईएमआई की सुविधा जिसमें आपको हर महिने 9,797 रुपए देने होंगे, इसके अलावा आप 6 महिने ईएमआई भी करा सकते हैं जिसमें आपको 4,898 रुपए हर महिने देने होंगे। उम्‍मीद की जा रही है मार्केट में जुलाई के आखिरी तक एस 4 जूम बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा।

Samsung Galaxy S4 Zoom

Samsung Galaxy S4 Zoom

एस 4 जूम में 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा सेंसर, 10 एक्‍स ऑप्‍टिकल जूम, जिनॉन फ्लैश और ऑप्‍टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन दिया गया है

Samsung Galaxy S4 Zoom

Samsung Galaxy S4 Zoom

भले ही इसमें स्‍मार्टफोन और कैमरे दोनों की खूबिंया दी गई हो लेकिन साइज के हिसाब से ये थोड़ा बड़ा है जिसे आप अपने पॉकेट में आराम से कैरी नहीं कर सकते। 

Samsung Galaxy S4 Zoom

Samsung Galaxy S4 Zoom

सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4 जूम में 10 एक्‍स ऑप्‍टिकल जूम दिया गया है जो दूर की तस्‍वीरें आराम से खींच सकता है। 

Samsung Galaxy S4 Zoom

Samsung Galaxy S4 Zoom

एस 4 जूम में 4.3 इंच की सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन दी गई है साथ में 1.5 गीगाहर्ट का ड्युल कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम, 1.9 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा जो अच्‍छा वीडियो कॉलिंग सपोर्ट देता है।

Samsung Galaxy S4 Zoom official video

देखिए कैसा है गैलेक्‍सी एस 4 जूम 

Samsung Galaxy S4 Zoom photo suggest

Samsung Galaxy S4 Zoom photo suggest

एस 4 जूम के फोटो सजेस्‍ट ऑप्‍शन की मदद से कैमरा ऑटोमेटिक फोटो सजेस्‍ट कर लेता है। 

Samsung Galaxy S4 Zoom

Samsung Galaxy S4 Zoom

इन कॉल फोटो शेयर की मदद से आप कोई भी फोटो खींच कर तुरंत शेयर कर सकते हैं। 

Samsung Galaxy S4 Zoom smart mode suggest

Samsung Galaxy S4 Zoom smart mode suggest

स्‍मार्टमोड सजेस्‍ट की मदद से कैमरा ऑटोमेटिक मोड सलेक्‍ट करके बेहतर फोटो कैपचरिंग करता है। 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X